रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बिना किसी भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के दरिहट थाना इलाके के दरिहट बाजार (Darihat Bazar) का है. जहां देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे एक स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को हथियार से लैस अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:झगड़ रहे थे भैया-भाभी, विवाद सुलझाने गये युवक को ही गंवानी पड़ी जान
परिजनों के मुताबिक गोली स्वर्ण व्यवसायी के पेट में और पुत्र के पैर में लगी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरिहट इलाके के राज कुमार सोनी अपने पुत्र मिथलेश सोनी और 11 वर्षीय बच्ची माही के साथ ज्वेलरी शॉप बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियार से लैस तीन की संख्या में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने व्यवसायी के हाथ में पकड़े ज्वेलरी से भरा थैला छीनने लगा. इस दौरान पिता और पुत्र के विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद थैला और कैश छीनकर मौके से फरार हो गया.
गोली लगने के बाद दोनों पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए. इधर 11 साल की बच्ची अपने नाना और मामा को घायल देख भागी-भागी घर पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. गोली मारने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सासाराम सदर हस्पताल में एडमिट कराया. जहां राजकुमार सोनी के पेट में गोली फंसे होने के कारण डॉक्टरों ने इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. वही पुत्र की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत की आशंका, 3 का चल रहा इलाज
परिजनों ने बताया कि झोले में तकरीबन एक लाख के सोने-चांदी के गहने थे. इसके साथ ही 15 हजार नकद रुपये भी अपराधियों ने लूट लिए. इस घटना को लेकर दरिहट थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक लोडेड मैगजीन, एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
नोट: यदि आपके शहर या क्षेत्र में गोलीबारी या मर्डर संबंधित कोई भी सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.