ETV Bharat / state

बिहार के हर जिले में 3 महीने पर होगा दौरा, कांग्रेस अब अपने दम पर होगी खड़ी: भक्त चरण दास - भक्त चरण दास और कार्यकर्ताओं की बैठक

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की सकारात्मक बातों को उजागर करने की जरूरत है. ताकि जनता में सकारात्मक मैसेज जाए.

Bhakta Charan Das
Bhakta Charan Das
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 12:32 PM IST

रोहतास: बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि वह प्रत्येक 3 महीने में बिहार के सभी जिलों का दौरा करेंगे. जिसको लेकर वे पूरे प्रदेश के भ्रमण पर निकले हुए हैं. इसी क्रम रोहतास पहुंचने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर से अपने पुराने रूतबे में आएगी और अपने दम पर प्रदेश में जनता के बीच खड़ी होकर दिखलाएगी.

दरअसल, पूरे लाव लश्कर के साथ रोहतास जिले में पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार कांग्रेस की सकारात्मक बातों को उजागर करने की जरूरत है. ताकि जनता में सकारात्मक मैसेज जाए. उन्होंने जिला मुख्यालय सासाराम में कहा कि कुछ लोग कांग्रेस के नकारात्मक पक्ष को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं और उसे हाईलाइट कर रहे हैं. जिस कारण कभी-कभी कांग्रेस को नुकसान पहुंचता है.

देखें वीडियो

'तिरंगे को अपमानित करने की कोशिश'
'दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई घटना की निंदा करता हूं. कुछ गुंडे तबके के लोगों के द्वारा एक साजिश के तहत तिरंगे को अपमानित करने का काम किया गया है. प्रधानमंत्री के दिल्ली में रहते हुए जिस तरह से दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है. असामाजिक तत्वों द्वारा प्रधानमंत्री जैसे चौकीदार के रहते लाल किला के तिरंगे को अपमानित करने की कोशिश की गई है.'- भक्त चरण दास, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस

यह भी पढ़ें - औरंगाबाद: सरकार सारे सिस्टम को गुलामी की ओर ले जा रही है - भक्त चरण दास

किसानों की सहायता के नाम पर मौन है सरकार
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि किसानों की सहायता के मुद्दे पर सरकार उदासीन है. यहीं नहीं जो एमएसपी उनका अधिकार है, उसे भी नहीं दिया जा रहा है. देश के किसान इस कड़ाके की ठंड में खुले आकाश के नीचे सड़क पर पिछले 70 दिनों से बैठे हैं. सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है. यह आंदोलन अब गांव-गांव में होगा. सरकार जबतक किसानों का भला नहीं सोचेगी, तब तक कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी.

रोहतास: बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि वह प्रत्येक 3 महीने में बिहार के सभी जिलों का दौरा करेंगे. जिसको लेकर वे पूरे प्रदेश के भ्रमण पर निकले हुए हैं. इसी क्रम रोहतास पहुंचने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर से अपने पुराने रूतबे में आएगी और अपने दम पर प्रदेश में जनता के बीच खड़ी होकर दिखलाएगी.

दरअसल, पूरे लाव लश्कर के साथ रोहतास जिले में पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार कांग्रेस की सकारात्मक बातों को उजागर करने की जरूरत है. ताकि जनता में सकारात्मक मैसेज जाए. उन्होंने जिला मुख्यालय सासाराम में कहा कि कुछ लोग कांग्रेस के नकारात्मक पक्ष को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं और उसे हाईलाइट कर रहे हैं. जिस कारण कभी-कभी कांग्रेस को नुकसान पहुंचता है.

देखें वीडियो

'तिरंगे को अपमानित करने की कोशिश'
'दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई घटना की निंदा करता हूं. कुछ गुंडे तबके के लोगों के द्वारा एक साजिश के तहत तिरंगे को अपमानित करने का काम किया गया है. प्रधानमंत्री के दिल्ली में रहते हुए जिस तरह से दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है. असामाजिक तत्वों द्वारा प्रधानमंत्री जैसे चौकीदार के रहते लाल किला के तिरंगे को अपमानित करने की कोशिश की गई है.'- भक्त चरण दास, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस

यह भी पढ़ें - औरंगाबाद: सरकार सारे सिस्टम को गुलामी की ओर ले जा रही है - भक्त चरण दास

किसानों की सहायता के नाम पर मौन है सरकार
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि किसानों की सहायता के मुद्दे पर सरकार उदासीन है. यहीं नहीं जो एमएसपी उनका अधिकार है, उसे भी नहीं दिया जा रहा है. देश के किसान इस कड़ाके की ठंड में खुले आकाश के नीचे सड़क पर पिछले 70 दिनों से बैठे हैं. सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है. यह आंदोलन अब गांव-गांव में होगा. सरकार जबतक किसानों का भला नहीं सोचेगी, तब तक कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.