ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविका ने CDPO पर लगाया उगाही का आरोप - aaganwadi centre

डालमियानगर स्थित दलित बस्ती में संचालित एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने सीडीपीओ पर धांधली का आरोप लगाया है.

आंगनबाड़ी केंद्र
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:13 PM IST

रोहतास: जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच के नाम पर सेविकाओं से प्रति केंद्र 3000 की उगाही का मामला सामने आया है. बहुत दिनों से दबी जुबान में पर्दे के पीछे यह चल रहा था, लेकिन अब यह गोरखधंधा सरेआम हो गया है.

क्या है पूरा मामला
डालमियानगर स्थित दलित बस्ती में संचालित एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने सीडीपीओ पर धांधली का आरोप लगाया है. सेविका ने सीडीपीओ पर 3000 प्रतिमाह वसुलने का आरोप लगाया है. साथ ही रकम नहीं देने पर जांच के नाम पर परेशान करने तथा पोषाहार से संबंधित रजिस्टर जब्त करने का भी गंभीर आरोप लगाया है.

आंगनबाड़ी केंद्र

धांधली का आरोप
बताया गया है कि सिर्फ डेहरी सदर में 92 आंगनबाड़ी केंद्र हैं इस लिहाज से प्रति केंद्र 3000 के हिसाब से जोड़ा जाए तो 2,70,000 प्रति महीने की उगाही होती है. जिस का हिस्सा ऊपर तक पहुंचता है. आरोप यह भी है कि जो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका उक्त राशि को नहीं जमा करती हैं उनके यहां जांच या अन्य अनिमियतता का आरोप लगा कर परेशान किया जाता है.

सेविका का खुलासा
सेविका ने इस बात का भी खुलासा किया है कि सीडीपीओ मैडम पैसे उगाही के लिए औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स से रुपए की वसूली कराती हैं. आरोप लगाने वाली सेविका संध्या देवी ने इस मामले की फोन रिकॉर्डिंग होने की भी बात कही है.

CDPO ने किया आरोपों को खारिज
वहीं दूसरी ओर इस मामले पर डेहरी सदर की सीडीपीओ स्वाति अपने उपर लगाये गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उल्टा सेविका को ही दोषी बताने लगी. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे इस भ्रष्टाचार के खेल और CDPO की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

रोहतास: जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच के नाम पर सेविकाओं से प्रति केंद्र 3000 की उगाही का मामला सामने आया है. बहुत दिनों से दबी जुबान में पर्दे के पीछे यह चल रहा था, लेकिन अब यह गोरखधंधा सरेआम हो गया है.

क्या है पूरा मामला
डालमियानगर स्थित दलित बस्ती में संचालित एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने सीडीपीओ पर धांधली का आरोप लगाया है. सेविका ने सीडीपीओ पर 3000 प्रतिमाह वसुलने का आरोप लगाया है. साथ ही रकम नहीं देने पर जांच के नाम पर परेशान करने तथा पोषाहार से संबंधित रजिस्टर जब्त करने का भी गंभीर आरोप लगाया है.

आंगनबाड़ी केंद्र

धांधली का आरोप
बताया गया है कि सिर्फ डेहरी सदर में 92 आंगनबाड़ी केंद्र हैं इस लिहाज से प्रति केंद्र 3000 के हिसाब से जोड़ा जाए तो 2,70,000 प्रति महीने की उगाही होती है. जिस का हिस्सा ऊपर तक पहुंचता है. आरोप यह भी है कि जो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका उक्त राशि को नहीं जमा करती हैं उनके यहां जांच या अन्य अनिमियतता का आरोप लगा कर परेशान किया जाता है.

सेविका का खुलासा
सेविका ने इस बात का भी खुलासा किया है कि सीडीपीओ मैडम पैसे उगाही के लिए औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स से रुपए की वसूली कराती हैं. आरोप लगाने वाली सेविका संध्या देवी ने इस मामले की फोन रिकॉर्डिंग होने की भी बात कही है.

CDPO ने किया आरोपों को खारिज
वहीं दूसरी ओर इस मामले पर डेहरी सदर की सीडीपीओ स्वाति अपने उपर लगाये गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उल्टा सेविका को ही दोषी बताने लगी. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे इस भ्रष्टाचार के खेल और CDPO की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

Intro:डेस्क बिहार
रिपोर्ट -रवि कुमार /सासाराम
स्लग - धांधली

एंकर

रोहतास में आंगनबाड़ी केंद्र अधिकारियों के लिए सोने की अंडा देने वाली मुर्गी बन गई है आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच के नाम पर सेविकाओं से प्रति केंद्र 3000 उगाही का मामला सामने आया है कल तक दबी जुबान में पर्दे के पीछे चल रहा है गोरखधंधा अब सरेआम हो गया है


Body:मामला तब सामने आया जब रोहतास जिले के डालमियानगर स्थित दलित बस्ती में संचालित एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने सीडीपीओ की कार्यशैली से अजीज होकर हिम्मत दिखाते हुए सीडीपीओ पर 3000 प्रतिमाह देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया साथ ही नहीं देने पर जांच के नाम पर परेशान करने तथा पोषाहार से संबंधित रजिस्टर जब्त करने का भी गंभीर आरोप लगा दिया
बताया जाता है कि सिर्फ डेहरी सदर में 92 आंगनबाड़ी केंद्र हैं इस लिहाज से प्रति केंद्र 3000 के हिसाब से जोड़ा जाए तो ₹270000 प्रति महीने की उगाही होती है जिस का हिस्सा ऊपर तक पहुंचता है आरोप यह भी है कि जो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका उक्त राशि को नहीं जमा करती हैं उनके यहाँ जांच तथा अन्य अनिमियता का आरोप लगा कर परेशान किया जाता है उक्त सेविका ने इस बात का भी खुलासा किया है कि सीडीपीओ मैडम पैसे उगाही के लिए औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स से रुपए की वसूली कराती हैं आरोप लगाने वाली सेविका संध्या देवी का यह भी कहना है कि उसके पास फ़ोन की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है

वहीं दूसरी ओर इस मामले पर डेहरी सदर की सीडीपीओ स्वाति अपने उपर लगाये गए आरोप को सिरे से खारिज करते हुए उल्टा सेविका को ही दोषी बताने लगी
बाईट -कुमारी संध्या -सेविका
बाईट - स्वाति CDPO सदर


Conclusion:बहरहाल इस प्रकरण से आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे इस भ्रस्टाचार के खेल व CDPO की कार्यशैली पर सवाल उठने लाजिमी है देखने वाली बात होगी कि इस घिनौने खेल में शामिल लोगों पर क्या और कब कार्यवाई होती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.