रोहतास: बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस (Police) लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रविवार रात पुलिस की छापेमारी के दौरान भागने के क्रम में एक आरोपी की छत से गिरकर मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां
दरअसल जिले के तिलौथू इलाके के उत्तर पट्टी टोले में छापेमारी के दौरान छत से गिरकर एक आरोपी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी के रहने वाले 45 वर्षीय मल्लू यादव एक पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम करता था. पिछले महीने 20 जुलाई को तिलौथू थाना क्षेत्र में ही एक बालू वाला ट्रैक्टर पकड़ा गया था. इस दौरान पुलिस और बालू के धंधेबाजों के बीच झड़प भी हुई थी.
पुलिस ने इस मामले में मल्लू यादव और उसके परिवार के 4 लोगों को आरोपी बनाया था. उसी मामले में पुलिस बीती रात मल्लू यादव को गिरफ्तार करने आई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी के दौरान घर के दो दरवाजे तोड़े गए. उसी दौरान मल्लू यादव छत से गिर गए और उनकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके से चली गई.
आज सुबह आक्रोशित लोगों ने मल्लू यादव के शव के साथ तिलौथू के जगदेव चौक को जाम कर दिया है. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने साजिश के तहत मल्लू यादव को आरोपी बनाया था और उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया था.
मृतक के भाई ने बताया कि फर्जी केस को लेकर डीएसपी से लेकर एसपी को जांच के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं मृतक की बहन का आरोप है कि पुलिस ने उसके भाई को पीट-पीटकर मार डाला है.
प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस कर्मियों पर ऑन स्पॉट कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक प्रोबेशनर डीएसपी अर्चना कुमारी सहित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वो लोग नहीं हटेंगे.
इधर आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुए डिहरी के एसडीएम समीर सौरभ और एसडीपीओ विनोद कुमार रावत घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं. वहीं पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस की ओर से प्रदर्शन कर रहे लोगों को लगातार समझाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन