रोहतास: नासरीगंज में एक ऑटो की टक्कर से 40 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
घटना सिकरिया गांव की है .बताया जाता है कि बाजार से घर लौटने के दौरान महिला ऑटो से उतरी थी. वहीं तेज रफ्तार से आ रहे एक दूसरे ऑटो ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को पहले निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. फिर वहां से नासरीगंज के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मृतका प्रमिला देवी नासरीगंज के पोखराहा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-94 में कार्यरत थी. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.