रोहतास : बिहार के रोहतास में एक साथ 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. दरअसल रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने अपने कार्यकाल में पहली दफे जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. एसपी विनित कुमार ने जिले के 10 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की सूची जारी की है, जिसमें तीन थानों की कमान महिला पुलिस अधिकारियों को दिया गया है. कई पुलिस अधिकारी पहली बार थानाध्यक्ष बनाए गए हैं. एसपी ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू बताया है.
ये भी पढ़ें - Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर रोहतास में रंगारंग कार्यक्रम, बॉलीवुड गायकों ने बांधा समा, देखें VIDEO
किन्हें मिला किस थाने का प्रभार : संझौली थानाध्यक्ष शंभू कुमार को चेनारी थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस कार्यालय डेहरी में तैनात सुधीर कुमार को नासरीगंज थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. करगहर के कनीय एसआई सुन्देश्वर कुमार दास को करगहर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. नोखा थाना के कनीय एसआई प्रिया कुमारी को सूर्यपुरा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. दिनारा थाना की जूनियर एसआई गुड़िया कुमारी को भानस ओपी का अध्यक्ष बनाया गया है.
कनीय एसआई काराकाट थाना के मुकेश कुमार को संझौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है. राजपुर थाना के कनीय एसआई मितेश कुमार को कच्छवाॅ थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस लाइन में पदस्थापित चंद्रशेखर शर्मा को अकोढ़ीगोला थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. संझौली थाना के कनीय एसआई जितेंद्र यादव को नौहट्टा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. बिक्रमगंज थाना के कनीय एसआई खुशी राज को डालमियानगर ओपी का ओपी थानाध्यक्ष बनाया गया है.
''नव पदस्थापित सभी थानाध्यक्षों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया है. कई थानाध्यक्षों का तबादला समय पूर्ण होने के कारण तो कई थानाध्यक्षों का तबादला विभागीय कार्रवाई शुरू होने के कारण किया गया है.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास