ETV Bharat / state

Accident in Purnea: घर में बेटी की बारात से पहले पहुंची दो बेटों के मौत की खबर, मच गया कोहराम - बेटों की मौत की खबर

पूर्णिया में शादी के माहौल में मातम पसर गया है. जहां घर पर बेटी के बारात का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, वहीं दो बेटों की मौत की खबर ने सभी को झंझोर कर रख दिया है. बाइक सवार दोनों भाई की सड़क दुर्घटना में मौत से पूरा परिवार सदमे में है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 3:25 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई है. मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास का है. जहां बाइक सवार दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. उधर उनके घर पर बहन की बारात आने वाली थी. युवक बहन की शादी में पहनने के लिए शेरवानी खरीदने बाजार निकला था लेकिन दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में तबदील हो गया. बारात भी पहुंची लेकिन रोते-बिलखते परिवार को देखकर शादी नहीं हुई. अगले दिन मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने फेरे लिए.

पढ़ें-पूर्णिया में टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने फूंकी कार, देखें VIDEO

बारात का इंतजार कर रहे थे घरवाले: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि अनमोल यादव के बेटी की शादी थी और घर पर कुछ ही समय बाद बारात पहुंचने वाली थी. अनमोल का बेटा छोटू अपने भाई सुमित के साथ बहन की शादी में पहनने के लिए शेरवानी खरीदने बाजार निकला था. लोहिया चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई. घर पर लोग बारात आने और उसके स्वागत के लिए दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. उसी समय घर पर खबर मिली कि सड़क हादसे में दोनों भाई की मौत हो गई है.

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत

शादी के माहौल में पसरा मातम: दोनों भाइयों की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों के साथ समाज के लोगों में भी मातम छा गया. बहन मेहंदी लगाकर अपने साजन के इंतजार में बैठी थी उसी समय खून से लथपथ दो भाइयों का शव पहुंच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. सिपाही प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

"घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा हमें दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को रौंदा है."-प्रवीण कुमार, सिपाही

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई है. मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास का है. जहां बाइक सवार दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. उधर उनके घर पर बहन की बारात आने वाली थी. युवक बहन की शादी में पहनने के लिए शेरवानी खरीदने बाजार निकला था लेकिन दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में तबदील हो गया. बारात भी पहुंची लेकिन रोते-बिलखते परिवार को देखकर शादी नहीं हुई. अगले दिन मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने फेरे लिए.

पढ़ें-पूर्णिया में टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने फूंकी कार, देखें VIDEO

बारात का इंतजार कर रहे थे घरवाले: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि अनमोल यादव के बेटी की शादी थी और घर पर कुछ ही समय बाद बारात पहुंचने वाली थी. अनमोल का बेटा छोटू अपने भाई सुमित के साथ बहन की शादी में पहनने के लिए शेरवानी खरीदने बाजार निकला था. लोहिया चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई. घर पर लोग बारात आने और उसके स्वागत के लिए दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. उसी समय घर पर खबर मिली कि सड़क हादसे में दोनों भाई की मौत हो गई है.

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत

शादी के माहौल में पसरा मातम: दोनों भाइयों की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों के साथ समाज के लोगों में भी मातम छा गया. बहन मेहंदी लगाकर अपने साजन के इंतजार में बैठी थी उसी समय खून से लथपथ दो भाइयों का शव पहुंच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. सिपाही प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

"घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा हमें दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को रौंदा है."-प्रवीण कुमार, सिपाही

Last Updated : Jun 26, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.