पूर्णिया : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना भावनीपुर थाना के स्वर्णदिप गांव की है. जहां भतीजे ने शराब के नशे में रॉड से मारकर चाचा की हत्या कर दी. दूसरा मामला जलालगढ़ थाना का है जहां डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई . वहीं तीसरा मामला धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप का है. जहां सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई .
शराब के नशे में भतीजे ने रॉड से किया प्रहार
स्वर्णदिप गांव की घटना में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि नंद किशोर ठाकुर घर में थे. उसी वक्त उनका भतीजा शराब के नशे में घर में घुस आया और उनके साथ बदतमीजी करने लगा. नंद किशोर ने जब इसका विरोध किया तो भतीजे ने घर के चापाकल के पास रखे रॉड से उनपर प्रहार कर दिया. रॉड उनके सिर पर लगी और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद अभियुक्त मौके पर से फरार हो गया.
नदी में डूबने से उदागर पासवान की हुई मौत
दूसरी घटना जलालगढ़ थाना की है. जहां राम उदागर पासवान की मौत नदी में डूबने से हो गई. घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि राम उजागर रोज की तरह मजदूरी कर घर वापस आ रहे थे. वह रोजाना नदी पार कर मजदूरी करने जाते थे. लेकिन कल काम से वापस आने में काफी देर हो गई थी. जिसके बाद सूचना मिली कि नदी पार करते समय डूबने से उनकी मौत हो गई.
तेज रफ्तार के वाहन की चपेट में आने से युवती की मौत
वहीं तीसरी घटना धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप घटी. जहां तेज रफ्तार के वाहन की चपेट में आने से हरनी नामक लड़की की मौत हो गई. हरनी घर से निकल अपनी बहन के घर जा रही थी. तभी रोड पार करते वक्त पूर्णिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार की वाहन की चपेट में आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.