ETV Bharat / state

पुर्णिया में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत - सड़क हादसे में एक युवती की मौत

धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप तेज रफ्तार के वाहन की चपेट में आने से हरनी नामक लड़की की मौत हो गई. हरनी घर से निकल अपनी बहन के घर जा रही थी. तभी रोड पार करते वक्त तेज रफ्तार की वाहन की चपेट में आ गई.

मृतक का शव
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 2:35 PM IST

पूर्णिया : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना भावनीपुर थाना के स्वर्णदिप गांव की है. जहां भतीजे ने शराब के नशे में रॉड से मारकर चाचा की हत्या कर दी. दूसरा मामला जलालगढ़ थाना का है जहां डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई . वहीं तीसरा मामला धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप का है. जहां सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई .


शराब के नशे में भतीजे ने रॉड से किया प्रहार
स्वर्णदिप गांव की घटना में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि नंद किशोर ठाकुर घर में थे. उसी वक्त उनका भतीजा शराब के नशे में घर में घुस आया और उनके साथ बदतमीजी करने लगा. नंद किशोर ने जब इसका विरोध किया तो भतीजे ने घर के चापाकल के पास रखे रॉड से उनपर प्रहार कर दिया. रॉड उनके सिर पर लगी और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद अभियुक्त मौके पर से फरार हो गया.

परिजन का बयान

नदी में डूबने से उदागर पासवान की हुई मौत
दूसरी घटना जलालगढ़ थाना की है. जहां राम उदागर पासवान की मौत नदी में डूबने से हो गई. घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि राम उजागर रोज की तरह मजदूरी कर घर वापस आ रहे थे. वह रोजाना नदी पार कर मजदूरी करने जाते थे. लेकिन कल काम से वापस आने में काफी देर हो गई थी. जिसके बाद सूचना मिली कि नदी पार करते समय डूबने से उनकी मौत हो गई.

purnea news
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस


तेज रफ्तार के वाहन की चपेट में आने से युवती की मौत
वहीं तीसरी घटना धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप घटी. जहां तेज रफ्तार के वाहन की चपेट में आने से हरनी नामक लड़की की मौत हो गई. हरनी घर से निकल अपनी बहन के घर जा रही थी. तभी रोड पार करते वक्त पूर्णिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार की वाहन की चपेट में आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

पूर्णिया : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना भावनीपुर थाना के स्वर्णदिप गांव की है. जहां भतीजे ने शराब के नशे में रॉड से मारकर चाचा की हत्या कर दी. दूसरा मामला जलालगढ़ थाना का है जहां डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई . वहीं तीसरा मामला धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप का है. जहां सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई .


शराब के नशे में भतीजे ने रॉड से किया प्रहार
स्वर्णदिप गांव की घटना में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि नंद किशोर ठाकुर घर में थे. उसी वक्त उनका भतीजा शराब के नशे में घर में घुस आया और उनके साथ बदतमीजी करने लगा. नंद किशोर ने जब इसका विरोध किया तो भतीजे ने घर के चापाकल के पास रखे रॉड से उनपर प्रहार कर दिया. रॉड उनके सिर पर लगी और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद अभियुक्त मौके पर से फरार हो गया.

परिजन का बयान

नदी में डूबने से उदागर पासवान की हुई मौत
दूसरी घटना जलालगढ़ थाना की है. जहां राम उदागर पासवान की मौत नदी में डूबने से हो गई. घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि राम उजागर रोज की तरह मजदूरी कर घर वापस आ रहे थे. वह रोजाना नदी पार कर मजदूरी करने जाते थे. लेकिन कल काम से वापस आने में काफी देर हो गई थी. जिसके बाद सूचना मिली कि नदी पार करते समय डूबने से उनकी मौत हो गई.

purnea news
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस


तेज रफ्तार के वाहन की चपेट में आने से युवती की मौत
वहीं तीसरी घटना धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप घटी. जहां तेज रफ्तार के वाहन की चपेट में आने से हरनी नामक लड़की की मौत हो गई. हरनी घर से निकल अपनी बहन के घर जा रही थी. तभी रोड पार करते वक्त पूर्णिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार की वाहन की चपेट में आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Intro:ANCHOR---पुर्णिया के अलग अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई । पहला हादसा भतीजा द्वारा शराब के नशे में रड से मार चाचा की हत्या कर दी गई । यह मामला भावनी पुर थाना के स्वर्णदिप गांव का है । दूसरा मामला जलालगढ़ थाना का है जहाँ डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । वही तीसरा मामला धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई ।


Body:VO---घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि नंद किशोर ठाकुर नामक व्यक्ति घर मे थे उसी वक्त उनका भतीजा शराब के नशे में घर मे घुस आया और उनके साथ बतमीजी करने लगा । नंद किशोर द्वारा विरोध करने पर भतीजा ने घर के चापाकल के पास रखे रड से उनपर प्रहार कर दिया । रड उनके सर पर लगी और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना के बाद अभियुक्त फरार जो गया ।
दूसरी घटना जलालगढ़ थाना की है जहाँ राम उदागर पासवान की मौत नदी में डूबने से हो गई । घटना के सम्बंध में परिजन ने बताया कि राम उजागर रोज की तरह मजदूरी कर घर वापस आ रहे थे । रोजाना नदी पार कर मजदूरी करने जाते थे । मगर कल काम से वापस आने में काफी देर हो गई थी । उसी में नदी पार करते समय डूबने से मौत हो गई ।
तीसरी घटना धमदाहा थाना के लोहिया चौक के समीप घटी । जहाँ तेज रफ्तार के वाहन की चपेट में आने से हरनी नामक लड़की की मौत हो गई । हरनी घर से निकल अपने बहन के घर जा रही थी । उसी बक्त रोड पार करते वक्त पूर्णिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार की वाहन की चपेट में आ गई । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।
BYTE---मिट्ठू कुमार ( मृतक का परिजन )

BYTE TO BYTE---राकेश औऱ सोहन ( सिपाही )


Conclusion:इस तरह के हादसे से लोग सहमे हुए दिखते है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.