ETV Bharat / state

Purnea News: पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- पति ने मार डाला - पूर्णिया में महिला की हत्या

पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. ससुरालवालों का कहना है कि उसने खुदकुशी की है, जबकि महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत
पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:20 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महिला की हत्या से परिजनों में आक्रोश है. मामला बायसी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव का है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई मोहम्मद अंजर ने बताया कि उसकी बहन नुसरिया खातून की शादी 10 वर्ष पूर्व साबिर नामक युवक से हुई थी. कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद साबिर और उसके परिवारवालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: Purnea News: 'मेरी बिटिया और उसके कोख में पल रहे बच्चे को मार डाला.. हत्यारों को भी मारा जाए', पिता की गुहार

अक्सर पति मारपीट करता था: मोहम्मद अंजर ने बताया कि प्रताड़ना के कारण हमलोगों ने नुसरिया को अपने घर ले आए थे. 1 महीने पहले उसका पति साबिर ससुराल पहुंचा और पत्नी की विदाई करने की बात कही. जिस पर मायके वालों ने गांव के चार आदमी को लेकर आने को कहा. फिर साबिर गांव के 4 लोगों के साथ 15 दिन पूर्व ससुराल पहुंचा और सभी के सामने आगे से कभी प्रताड़ित नहीं करने की बात कहकर अपनी पत्नी को अपने साथ घर ले गया.

घटना के बाद ससुराल वाले फरार: सोमवार की देर शाम साबिर के परिवार वाले ने इस बात की जानकारी दी कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है. परिवार वाले जब उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव आंगन में पड़ा हुआ था और घर के सभी लोग फरार थे, सिर्फ बूढ़ी सास आंगन में बैठी हुई थी. जिसके बाद नुसरिया के भाई ने स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं मृतक के भाई मोहम्मद अंजर ने स्थानीय थाने में साबिर और उसके परिवार वालों पर बहन की हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

अक्सर मेरी बहन को उसका पति मारता-पीटता था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर 1 महीने हमलोग उसको अपने घर ले आए थे. कुछ दिन पहले उसका पति साबिर आया और पंचायत के सामने ये कहकर मेरी बहने को साथ ले गया कि अब मारपीट नहीं करेगा. कल अचानक फोन आया कि मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है. मेरी बहन ऐसा नहीं कर सकती है. इनलोगों ने उसकी हत्या की है"- मोहम्मद अंजर, मृतक महिला का भाई

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महिला की हत्या से परिजनों में आक्रोश है. मामला बायसी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव का है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई मोहम्मद अंजर ने बताया कि उसकी बहन नुसरिया खातून की शादी 10 वर्ष पूर्व साबिर नामक युवक से हुई थी. कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद साबिर और उसके परिवारवालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: Purnea News: 'मेरी बिटिया और उसके कोख में पल रहे बच्चे को मार डाला.. हत्यारों को भी मारा जाए', पिता की गुहार

अक्सर पति मारपीट करता था: मोहम्मद अंजर ने बताया कि प्रताड़ना के कारण हमलोगों ने नुसरिया को अपने घर ले आए थे. 1 महीने पहले उसका पति साबिर ससुराल पहुंचा और पत्नी की विदाई करने की बात कही. जिस पर मायके वालों ने गांव के चार आदमी को लेकर आने को कहा. फिर साबिर गांव के 4 लोगों के साथ 15 दिन पूर्व ससुराल पहुंचा और सभी के सामने आगे से कभी प्रताड़ित नहीं करने की बात कहकर अपनी पत्नी को अपने साथ घर ले गया.

घटना के बाद ससुराल वाले फरार: सोमवार की देर शाम साबिर के परिवार वाले ने इस बात की जानकारी दी कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है. परिवार वाले जब उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव आंगन में पड़ा हुआ था और घर के सभी लोग फरार थे, सिर्फ बूढ़ी सास आंगन में बैठी हुई थी. जिसके बाद नुसरिया के भाई ने स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं मृतक के भाई मोहम्मद अंजर ने स्थानीय थाने में साबिर और उसके परिवार वालों पर बहन की हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

अक्सर मेरी बहन को उसका पति मारता-पीटता था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर 1 महीने हमलोग उसको अपने घर ले आए थे. कुछ दिन पहले उसका पति साबिर आया और पंचायत के सामने ये कहकर मेरी बहने को साथ ले गया कि अब मारपीट नहीं करेगा. कल अचानक फोन आया कि मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है. मेरी बहन ऐसा नहीं कर सकती है. इनलोगों ने उसकी हत्या की है"- मोहम्मद अंजर, मृतक महिला का भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.