ETV Bharat / state

Purnea news: 'इसी लड़की से शादी करूंगा'.. पूर्णिया में सनकी आशिक की आशिकी, महिला खिलाड़ियों के सामने काटी नस - महिला खिलाड़ियों के सामने नस काटी

जिला स्कूल के मैदान जिलास्तरीय (Purnea district school ground) खेल प्रतियोगिता 'दक्ष' हो रही थी. लड़कियों का फुटबॉल मैच होना था. उसी समय एक लड़का मैदान पर आकर अपने प्रेम का इजहार करने लगा. खुद को सच्चा आशिक बताते हुए ग्राउंड पर हाथ काटकर खुद को लहूलुहान कर लिया. वहां मौजूद बालिका वर्ग की खिलाड़ी सहम गईं. पढ़िये, आगे क्या हुआ.

Purnea news
Purnea news
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:47 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया शहर के जिला स्कूल मैदान में आयोजित जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता 'दक्ष' में (District level sports competition Daksh) उस समय बाधा पड़ गयी, जब एक लड़का मैदान पर आकर अपने प्रेम का इजहार करने लगा. लड़के ने खुद को आशिक बताते हुए फुटबॉल ग्राउंड पर हाथ काटकर खुद को लहूलुहान कर लिया. ग्राउंड पर मौजूद बालिका वर्ग की खिलाड़ी सहम गईं. बताया जाता है कि लड़का ने ड्रग्स का डोज लिया था.

इसे भी पढ़ेंः Holi 2023: पूर्णिया में होली को लेकर पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

क्या है मामलाः युवक चिल्लाते हुए कह रहा था कि वह किसी लड़की से प्यार करता है. उसी से शादी करेगा. लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया है और अब वह मुझसे बात नहीं कर रही है. हंगामा कर रहे लड़के ने अपना नाम शिवम कुमार पटेल बताया. हंगामा करते हुए लड़के ने कहा कि "मैं शादी करूंगा तो उसी लड़की से. यहां के लड़कों से मैं रंगदारी वसूलता हूं. मुझे किसी भी कीमत पर वह लड़की चाहिए जिससे मैं प्यार करता हूं." युवक को हंगामा करते देख पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने कथित रूप से स्मैक के नशे में धुत लड़के को हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

होनी थी फुटबॉल मैच: जिला स्कूल ग्राउंड में मंगलवार को चार दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता दक्ष का शुभारंभ किया गया. 14 से 17 मार्च तक चलने वाली 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी मैच तय समय से हो रहा था. अगली प्रतियोगिता फुटबॉल की होने वाली थी. उफरैल और रामबाग की बालिका वर्ग की खिलाड़ियों के बीच होनी थी. कोच ने सीटी बजाई और सभी खिलाड़ी ग्राउंड पर कतार में खड़ी हो गई. प्रतियोगिता शुरू ही होने वाली थी कि युवक आ धमका.

"यह लड़का स्मैक का सेवन करता है. नशे की हालत में लड़का यहां आया और हंगामा करने लगा. उसने अपना हाथ भी काट लिया है. फिलहाल पुलिस ने उस लड़के को हिरासत में ले लिया है. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी है"- रजनीश कुमार, कोच

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया शहर के जिला स्कूल मैदान में आयोजित जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता 'दक्ष' में (District level sports competition Daksh) उस समय बाधा पड़ गयी, जब एक लड़का मैदान पर आकर अपने प्रेम का इजहार करने लगा. लड़के ने खुद को आशिक बताते हुए फुटबॉल ग्राउंड पर हाथ काटकर खुद को लहूलुहान कर लिया. ग्राउंड पर मौजूद बालिका वर्ग की खिलाड़ी सहम गईं. बताया जाता है कि लड़का ने ड्रग्स का डोज लिया था.

इसे भी पढ़ेंः Holi 2023: पूर्णिया में होली को लेकर पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

क्या है मामलाः युवक चिल्लाते हुए कह रहा था कि वह किसी लड़की से प्यार करता है. उसी से शादी करेगा. लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया है और अब वह मुझसे बात नहीं कर रही है. हंगामा कर रहे लड़के ने अपना नाम शिवम कुमार पटेल बताया. हंगामा करते हुए लड़के ने कहा कि "मैं शादी करूंगा तो उसी लड़की से. यहां के लड़कों से मैं रंगदारी वसूलता हूं. मुझे किसी भी कीमत पर वह लड़की चाहिए जिससे मैं प्यार करता हूं." युवक को हंगामा करते देख पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने कथित रूप से स्मैक के नशे में धुत लड़के को हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

होनी थी फुटबॉल मैच: जिला स्कूल ग्राउंड में मंगलवार को चार दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता दक्ष का शुभारंभ किया गया. 14 से 17 मार्च तक चलने वाली 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी मैच तय समय से हो रहा था. अगली प्रतियोगिता फुटबॉल की होने वाली थी. उफरैल और रामबाग की बालिका वर्ग की खिलाड़ियों के बीच होनी थी. कोच ने सीटी बजाई और सभी खिलाड़ी ग्राउंड पर कतार में खड़ी हो गई. प्रतियोगिता शुरू ही होने वाली थी कि युवक आ धमका.

"यह लड़का स्मैक का सेवन करता है. नशे की हालत में लड़का यहां आया और हंगामा करने लगा. उसने अपना हाथ भी काट लिया है. फिलहाल पुलिस ने उस लड़के को हिरासत में ले लिया है. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी है"- रजनीश कुमार, कोच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.