ETV Bharat / state

पूर्णिया में जहरीला मशरूम खाने से 7 लोग बीमार, सभी एक ही परिवार के सदस्य - ETV Bharat News

पूर्णिया में जहरीला मशरूम खाने से 7 लोग बीमार हो (Sick After Eating Poisonous Mushroom) गए हैं. ये सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. गंभीर हालत में सभी का पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

जहरीली मशरूम खाने से 7 बीमार
जहरीली मशरूम खाने से 7 बीमार
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 8:44 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के हासदा कोठी मोहल्ले में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार (7 People Sick In Purnea) हो गये हैं. इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जाहिर (Food Poisoning In Purnea) की है.

पढ़ें- Jamui News: फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

"जंगली मशरूम खाने के कारण एक परिवार के 7 लोग बीमार हो गये थे. सबों का इलाज किया गया है. अभी हालत स्थिर है. उनकी निगरानी रखी जा रही है. स्वस्थ होने पर सबों को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा." - डॉ.राजू कुमार

"पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के हांसदा कोठी मोहल्ला निवासी वीर बहादुर खेत से जंगली मशरूम लेकर आया था. उसकी पत्नी ने उस मशरूम को पका कर सब्जी बना लिया. खाना खाने के कुछ देर बाद ही परिवार के सभी सदस्य उल्टी करने लगे. धीरे-धीरे सबों की हालत खराब हो गई. आनन फानन में हमलोगों ने वीर बहादुर, उनकी पत्नी देवकी देवी और 5 बच्चों को पास के अस्पताल में लेकर गये, जहां उनक इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि अभी पूरा परिवार खतरे से बाहर है." - राम बहादुर उराव, परिजन

समय पर अस्पताल पहुंचने से बची जानः पीड़ित परिवार के परिजन राम बहादुर उराव ने बताया कि उन्हें क्या पता था कि जिस मशरूम को वह सब्जी बनाने के लिए जंगल से तोड़कर लाये हैं, वह उसके परिवार के लिए काल बनकर सामने आएगा. उन्होंने बताया कि वीर बहादुर मशरूम को घर लेकर आया और अपने पत्नी देवकी देवी को सब्जी बनाने की बात कही. खाना खाने के बाद पूरे परिवार के लोग एका-एक उलटी करने लगे. गनीमत है समय पर सबों को अस्पताल पहुंचाया जा सका.

पढ़ें-रोहतास में फूड प्वाइजनिंग.. एक ही परिवार से चार लोग हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के हासदा कोठी मोहल्ले में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार (7 People Sick In Purnea) हो गये हैं. इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जाहिर (Food Poisoning In Purnea) की है.

पढ़ें- Jamui News: फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

"जंगली मशरूम खाने के कारण एक परिवार के 7 लोग बीमार हो गये थे. सबों का इलाज किया गया है. अभी हालत स्थिर है. उनकी निगरानी रखी जा रही है. स्वस्थ होने पर सबों को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा." - डॉ.राजू कुमार

"पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के हांसदा कोठी मोहल्ला निवासी वीर बहादुर खेत से जंगली मशरूम लेकर आया था. उसकी पत्नी ने उस मशरूम को पका कर सब्जी बना लिया. खाना खाने के कुछ देर बाद ही परिवार के सभी सदस्य उल्टी करने लगे. धीरे-धीरे सबों की हालत खराब हो गई. आनन फानन में हमलोगों ने वीर बहादुर, उनकी पत्नी देवकी देवी और 5 बच्चों को पास के अस्पताल में लेकर गये, जहां उनक इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि अभी पूरा परिवार खतरे से बाहर है." - राम बहादुर उराव, परिजन

समय पर अस्पताल पहुंचने से बची जानः पीड़ित परिवार के परिजन राम बहादुर उराव ने बताया कि उन्हें क्या पता था कि जिस मशरूम को वह सब्जी बनाने के लिए जंगल से तोड़कर लाये हैं, वह उसके परिवार के लिए काल बनकर सामने आएगा. उन्होंने बताया कि वीर बहादुर मशरूम को घर लेकर आया और अपने पत्नी देवकी देवी को सब्जी बनाने की बात कही. खाना खाने के बाद पूरे परिवार के लोग एका-एक उलटी करने लगे. गनीमत है समय पर सबों को अस्पताल पहुंचाया जा सका.

पढ़ें-रोहतास में फूड प्वाइजनिंग.. एक ही परिवार से चार लोग हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

Last Updated : Sep 4, 2022, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.