पूर्णिया: पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाव पर सवार होकर ग्रामीणों की हाल-चाल ली. उनके लौटने के दौरान अचानक बाढ़ का पानी नाव में घुसना शुरू हुआ. नाव में पानी घुसते हड़कंप मच गई. नाव के पलटने से चंद सेकेंड पहले लोगों ने उन्हें बचा लिया.
पूरा मामला
दरअसल, पप्पू यादव जिले के बाढ़ प्रभावित बायसी गांव का जायजा लेने पहुंचे थे. नाव पर तकरीबन 30 लोग सवार थे. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद जाप मुखिया आधी रात को लौट रहे थे. तभी परमान नदी का पानी बढ़ गया. जिस कारण पानी नाव में घुसने लगा. देखते ही देखते नाव डूबने लगी. तभी नाव पर सवार ग्रामीणों ने उन्हें फौरन नाव से बाहर निकाला. पप्पू यादव के नाव से बाहर निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, इस घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
ग्रामीणों ने की मदद
जाप मुखिया पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा कई दिनों से ले रहे हैं. शुक्रवार रात को भी वह बायसी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना करने निकले थे. तभी अचानक पानी की लहरें तेज हो गई और नाव में पानी घुसना शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि नाव में करीब तीस लोग सवार थे. कुछ की मदद उन्होंने भी की. नाव जब डूबने की कगार पर थी, तभी ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाल लिया.
सरकार पर कसा तंज
पप्पू यादव ने इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं. उनके लिए सरकार ने राहत के लिए कोई समुचित कार्य नहीं किया है. जाप नेता ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बाढ़ से निबटने के लिए पहले से तैयारियां नहीं की थी.