ETV Bharat / state

बाल-बाल बचे पप्पू यादव, जिस नाव में थे सवार वह पलटी

पप्पू यादव जिले के बाढ़ प्रभावित बायसी गांव का जायजा लेने पहुंचे थे. नाव पर तकरीबन 30 लोग सवार थे. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद जाप मुखिया आधी रात को लौट रहे थे. तभी परमान नदी का पानी बढ़ गया. जिस कारण पानी नाव में घुसने लगा. देखते ही देखते नाव डूबने लगी.

पप्पू यादव
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 1:59 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 7:06 AM IST

पूर्णिया: पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाव पर सवार होकर ग्रामीणों की हाल-चाल ली. उनके लौटने के दौरान अचानक बाढ़ का पानी नाव में घुसना शुरू हुआ. नाव में पानी घुसते हड़कंप मच गई. नाव के पलटने से चंद सेकेंड पहले लोगों ने उन्हें बचा लिया.

पप्पू यादव, जाप संरक्षक

पूरा मामला
दरअसल, पप्पू यादव जिले के बाढ़ प्रभावित बायसी गांव का जायजा लेने पहुंचे थे. नाव पर तकरीबन 30 लोग सवार थे. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद जाप मुखिया आधी रात को लौट रहे थे. तभी परमान नदी का पानी बढ़ गया. जिस कारण पानी नाव में घुसने लगा. देखते ही देखते नाव डूबने लगी. तभी नाव पर सवार ग्रामीणों ने उन्हें फौरन नाव से बाहर निकाला. पप्पू यादव के नाव से बाहर निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, इस घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

ग्रामीणों ने की मदद
जाप मुखिया पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा कई दिनों से ले रहे हैं. शुक्रवार रात को भी वह बायसी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना करने निकले थे. तभी अचानक पानी की लहरें तेज हो गई और नाव में पानी घुसना शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि नाव में करीब तीस लोग सवार थे. कुछ की मदद उन्होंने भी की. नाव जब डूबने की कगार पर थी, तभी ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाल लिया.

सरकार पर कसा तंज
पप्पू यादव ने इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं. उनके लिए सरकार ने राहत के लिए कोई समुचित कार्य नहीं किया है. जाप नेता ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बाढ़ से निबटने के लिए पहले से तैयारियां नहीं की थी.

पूर्णिया: पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाव पर सवार होकर ग्रामीणों की हाल-चाल ली. उनके लौटने के दौरान अचानक बाढ़ का पानी नाव में घुसना शुरू हुआ. नाव में पानी घुसते हड़कंप मच गई. नाव के पलटने से चंद सेकेंड पहले लोगों ने उन्हें बचा लिया.

पप्पू यादव, जाप संरक्षक

पूरा मामला
दरअसल, पप्पू यादव जिले के बाढ़ प्रभावित बायसी गांव का जायजा लेने पहुंचे थे. नाव पर तकरीबन 30 लोग सवार थे. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद जाप मुखिया आधी रात को लौट रहे थे. तभी परमान नदी का पानी बढ़ गया. जिस कारण पानी नाव में घुसने लगा. देखते ही देखते नाव डूबने लगी. तभी नाव पर सवार ग्रामीणों ने उन्हें फौरन नाव से बाहर निकाला. पप्पू यादव के नाव से बाहर निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, इस घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

ग्रामीणों ने की मदद
जाप मुखिया पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा कई दिनों से ले रहे हैं. शुक्रवार रात को भी वह बायसी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना करने निकले थे. तभी अचानक पानी की लहरें तेज हो गई और नाव में पानी घुसना शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि नाव में करीब तीस लोग सवार थे. कुछ की मदद उन्होंने भी की. नाव जब डूबने की कगार पर थी, तभी ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाल लिया.

सरकार पर कसा तंज
पप्पू यादव ने इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं. उनके लिए सरकार ने राहत के लिए कोई समुचित कार्य नहीं किया है. जाप नेता ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बाढ़ से निबटने के लिए पहले से तैयारियां नहीं की थी.

Intro:पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आज बिहार के पूर्णिया में आए सैलाब का शिकार बनने से बाल-बाल बच गए। इस तरह पानी से लबालब भरी नाव डूबने से चंद सेंकेड पहले ग्रामीणों की मदद से पप्पू यादव को सुरक्षित निकाल लिया गया। समूचा मामला बायसी के खपरा पंचायत की है।

Body:वहीं समूचे घटना के ठीक बाद जाप सुप्रीमों पप्पू यादव का बयान सामने आया है। वहीं घटना के बाद सरकार की व्यवस्थाओं पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पूर्व सांसद ने बताया कि वे आज शाम बाढ़ प्रभावित बयासी का जायजा लेने व बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए खपरा पंचायत
पहुंचे थे। इस दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण व बाढ़ प्रभावितों से मिलते हुए काफी रात हो गयी। और लौटने के क्रम में परमान का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पप्पू यादव की मानें तो यही पानी नाव के अंदर लबालब प्रवेश कर गया। जिसके बाद नाव डूबने लगी। गनीमत रही कि पप्पू यादव बाढ़ के पानी के बीच के हिस्से में नहीं थे। लिहाजा किसी तरह नाव पर बैठे लोग व ग्रामीणों की मदद से पप्पू यादव को डूबते नाव से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। वरना इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पप्पू यादव की नाव बाढ़ के अधिक जलस्तर वाले हिस्से में होती। तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव बाढ़ को ले सरकारी इंतजामों से खासे नाराज दिखे। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाढ़ की तैयारियों को ले सरकारी इंतजामों को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।





यह एक्सक्लूसिव वीडियो फिलहाल ईटीवी के ही हाथ लगी है। Conclusion:
Last Updated : Jul 27, 2019, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.