पूर्णिया: जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरदा इलाके के पिरगंज निवासी सब्बुर आलम नामक युवक के रूप में हुई है. घटना लाइन बाजार स्थित लाल खान टोले की बताई जा रही है. जहां तनवीर मास्टर नामक युवक के भवन निर्माण के दौरान मजदूर 1 लाख 20 हजार हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया.
हाईवोल्टेज तार की चपेट में आया मजदूर
वहीं, मजदूर की मौत के बाद मृतक के घर में मातम पसरा है. स्थानीयों ने बताया कि मृतक सब्बुर आलम छत ढलाई करने को लेकर नापी ले रहा था. इसी क्रम में घर के ऊपर से गुजर रही 1 लाख 20 हजार की हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. अचानक तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई.
यह भी पढ़े: पावर सब ग्रिड के सुरक्षा गार्ड की करंट से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
नाराज ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग
वहीं मजदूर की मौत से नाराज आक्रोशित लोगों ने नव निर्माण भवन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये घर गलत रूप से बनाया जा रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि जब घर के ऊपर से 1 लाख 20 हजार की हाई वोल्टेज तार गुजरी हुई है, तो ऐसी स्थिति में गृहस्वामी को बिजली विभाग को जानकारी देनी चाहिए थी. इसके बाद घर का निर्माण करवाना था. मजदूर की मौत को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि इसका पूर्ण जिम्मेदार गृहस्वामी है. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं.
पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि घटना के बाद गृहस्वामी घर को छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस नव निर्माण भवन को बनाने में एक बार पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी, लेकिन तब किसी मौत नहीं हुई थी. इसके बावजूद भी गृहस्वामी सचेत नहीं हुआ. इस संबंध में सहायक खजांची थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.