पूर्णिया: जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से चौथी मौत हो गई. वहीं डीएम राहुल कुमार ने इस बात की पुष्टि की. इससे पहले बुधवार को भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं कोरोना से होने वाली चौथी मौत के बाद जिला प्रशासन ने जिलावासियों से घर में ही रहने की अपील की है.
कोरोना वायरस के 39 नए मामले
कोरोना वायरस से संक्रमित यह मरीज कटिहार में था. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से 39 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. इनमें सर्वाधिक 16 मामले पूर्णिया अर्बन से सामने आए हैं. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 688 पहुंच गई है.
पूर्णिया में कोरोना से हुई चौथी मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 688 - कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत
पूर्णिया जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं गुरुवार को जिले में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं वर्तमान समय में जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 179 है.
पूर्णिया: जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से चौथी मौत हो गई. वहीं डीएम राहुल कुमार ने इस बात की पुष्टि की. इससे पहले बुधवार को भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं कोरोना से होने वाली चौथी मौत के बाद जिला प्रशासन ने जिलावासियों से घर में ही रहने की अपील की है.
कोरोना वायरस के 39 नए मामले
कोरोना वायरस से संक्रमित यह मरीज कटिहार में था. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से 39 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. इनमें सर्वाधिक 16 मामले पूर्णिया अर्बन से सामने आए हैं. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 688 पहुंच गई है.