पूर्णिया: लॉकडाउन के बाद से प्रदेशों में फंसे मजदूरों के बिहार लौटने का सिलसिला जारी है. 2500 प्रवासी बिहारियों के बाद शुक्रवार की शाम तीसरी स्पेशल ट्रेन पंजाब के लुधियाना से 1253 श्रमिकों को लेकर पूर्णिया जंक्शन पहुंची. इस दौरान स्टेशन पर डीएम व एसपी मौजूद रहे.
1253 मजदूरों में से 1210 श्रमिक पूर्णिया के ही थे, तो वहीं 43 अन्य जिलों के थे. इस दौरान स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे. सभी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ट्रेन से उतरे और एक-एक कर प्लेटफॉर्म पर बने गोलों में खड़े हो गये. सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. इसके लिए स्टेशन पर कुल 8 मेडिकल स्टॉल बनाए गए थे. ये प्रक्रिया पूरी होते ही स्टेशन के एग्जिट प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी श्रमिकों को नाश्ते का पैकेट, साबुन व मास्क दिया.
श्रमिकों के स्वागत में पहुंचे डीएम व एसपी
इस दौरान खुद डीएम राहुल कुमार व एसपी विशाल शर्मा श्रमिकों का अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान डीएम राहुल कुमार ने बारी-बारी से श्रमिकों से उनकी सहूलियत को लेकर बातचीत की, जिसके बाद डीएम व एसपी के फ्रेंडली नेचर को देखकर सभी ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. वहीं इसके बाद जिला प्रशासन की मदद से सभी 43 श्रमिकों को बस के जरिए उनके गृह जिले तक पहुंचाया गया.