पूर्णिया: अमौर थाना क्षेत्र के रंगा माटी गांव में ससुराल आया एक युवक पिछले 2 दिनों से लापता था. गांव के बगल से गुजरने वाली कनकई नदी की धार में आज उसका शव बहता हुआ मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. युवक का नाम मुकेश गुप्ता बताया जा रहा है.
देर रात तक नहीं लौटा मुकेश
जानकारी देते हुए मृतक के साले ने बताया कि मुकेश पंजाब में काम करता था. उसका ससुराल पूर्णिया के अमोर थाना क्षेत्र के रंगा माटी गांव में है. मुकेश की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. वह 2 दिन पहले अपने ससुराल आया था. घर से खाना खाकर बाहर निकलने के बाद वापस घर नहीं लौटा. शाम तक जब वापस घर नहीं आया तो परिजनों को लगा कि आसपास किसी रिश्तेदार के यहां होगा. मगर देर रात जब वापस नहीं लौटा तो अगले दिन सुबह से उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई. ससुराल वालों ने उसके गायब होने की सूचना स्थानीय थाने में दी.
परिजनों को हत्या का शक
मामला दर्ज होने के बाद आज सुबह कनकई नदी में उसका शव बहता हुआ नजर आया, जिस पर गांव वालों की नजर पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत ससुराल वालों तक पहुंचाई. लोग जब वहां पहुंचे तो सब की पहचान मुकेश के रूप में कर ली गई. अब ससुराल वाले आशंका जाता रहे हैं कि उसकी हत्या हुई है. इनकी दलील है कि अगर मुकेश की मौत डूबने से होती तो दो दिन में शव कहीं दूर तक चला जाता. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.