ETV Bharat / state

पूर्णिया: सीमांचल की सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनतांत्रिक विकास पार्टी - सीमांचल के 24 सीटों पर लड़ेगी जनतांत्रिक विकास पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के नेताओं ने सीमांचल के 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. साथ ही नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया

jantantrik vikas Party contest all 24 seats in Seemanchal
jantantrik vikas Party contest all 24 seats in Seemanchal
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:07 AM IST

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है. सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर विकास के मुद्दे को लेकर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा ठोक रहे हैं. इसी कड़ी में जनतांत्रिक विकास पार्टी ने भी सीमांचल के 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

बता दें कि शहर के एक निजी होटल में जनतांत्रिक विकास पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने कहा कि सरकार ने जो विकास का वादा किया, वो अभी तक पूरा नहीं किया गया. इसीलिए इस बार हमारी पार्टी का अहम मुद्दा सीमांचल से लोगों के पलायन और उसके पिछड़ेपन को दूर करना है. वहीं, उनकी पार्टी सीमांचल के मक्के और मखाने के विकास के लिए सीमांचल में फूड प्रोसेसिंग यूनिट और दूसरे उधोग धंधे खोलेगी. इससे किसानों और मजदूरों के साथ ही पिछड़े सीमांचल में रोजगार की बड़ी संभावनाए बनेगी.

पेश है रिपोर्ट

'सबने जनता को ठगा'
इसके अलावे संगठन प्रभारी, प्रशांत प्रियदर्शी ने कहा कि 15 साल जंगलराज और 15 सुशासन के नाम पर राज में राज्य का कुछ भी विकास नहीं हुआ. सबने जनता को ठगा है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि स्मार्ट सिटी ना सही लेकिन गांव को स्मार्ट बनाएंगे, लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि गांव तो दूर शहर में बरसात के दिनों में घर से निकलना दूभर है. राजधानी पटना सहित पूर्णिया की तस्वीर किसी से छिपी नही है.

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है. सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर विकास के मुद्दे को लेकर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा ठोक रहे हैं. इसी कड़ी में जनतांत्रिक विकास पार्टी ने भी सीमांचल के 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

बता दें कि शहर के एक निजी होटल में जनतांत्रिक विकास पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने कहा कि सरकार ने जो विकास का वादा किया, वो अभी तक पूरा नहीं किया गया. इसीलिए इस बार हमारी पार्टी का अहम मुद्दा सीमांचल से लोगों के पलायन और उसके पिछड़ेपन को दूर करना है. वहीं, उनकी पार्टी सीमांचल के मक्के और मखाने के विकास के लिए सीमांचल में फूड प्रोसेसिंग यूनिट और दूसरे उधोग धंधे खोलेगी. इससे किसानों और मजदूरों के साथ ही पिछड़े सीमांचल में रोजगार की बड़ी संभावनाए बनेगी.

पेश है रिपोर्ट

'सबने जनता को ठगा'
इसके अलावे संगठन प्रभारी, प्रशांत प्रियदर्शी ने कहा कि 15 साल जंगलराज और 15 सुशासन के नाम पर राज में राज्य का कुछ भी विकास नहीं हुआ. सबने जनता को ठगा है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि स्मार्ट सिटी ना सही लेकिन गांव को स्मार्ट बनाएंगे, लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि गांव तो दूर शहर में बरसात के दिनों में घर से निकलना दूभर है. राजधानी पटना सहित पूर्णिया की तस्वीर किसी से छिपी नही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.