ETV Bharat / state

पूर्णिया: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ कर पति ने किया सुसाइड - पति-पत्नी में बराबर विवाद होता रहता था

जिले के वायसी थाना के पुरानागंज में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन ने पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

शव
author img

By

Published : May 2, 2019, 7:31 PM IST

पूर्णिया: जिले के वायसी थाना के पुराना गंज में एक व्यक्ति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम नूर बताया जा रहा है. मृतक के परिजन ने नूर की पत्नी पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया है. परिवारवालों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी में बराबर विवाद होता रहता था. जिससे तंग आकर नूर ने आत्महत्या कर ली.


नूर के परिजन का कहना है कि शादी के बाद से ही पत्नी द्वारा बराबर किसी न किसी बात को लेकर घर में विवाद चलता आ रहा था. पहले तो गांव समाज के साथ दोनों पक्ष को बैठा पंचायत किया गया. कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर वही कलह शुरू हो जाता था. एक दो बार तो नूर की पत्नी घर छोड़ मायके भी चली गई. मायके जाने के बाद वह मामले को न्यायालय में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. नूर पेशे से घर की ठेकेदारी का काम करता था लेकिन कोर्ट-कचहरी में पत्नी ऐसा उलझा दिया कि वह बेरोजगार हो गया.

परिजन और पुलिस का बयान

पत्नी को बनाया नामजद

अब तक ससुराल वाले या पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित का मामला सुनने को मिलता था. मगर एक पत्नी पति को इस तरह का कदम उठाने के लिए विवश कर दी कि उसे मौत को चुनना पड़ा. नूर के परिजन ने स्थानीय थाना में उसकी पत्नी को नूर की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उसे नामजद बनाया है.

पूर्णिया: जिले के वायसी थाना के पुराना गंज में एक व्यक्ति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम नूर बताया जा रहा है. मृतक के परिजन ने नूर की पत्नी पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया है. परिवारवालों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी में बराबर विवाद होता रहता था. जिससे तंग आकर नूर ने आत्महत्या कर ली.


नूर के परिजन का कहना है कि शादी के बाद से ही पत्नी द्वारा बराबर किसी न किसी बात को लेकर घर में विवाद चलता आ रहा था. पहले तो गांव समाज के साथ दोनों पक्ष को बैठा पंचायत किया गया. कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर वही कलह शुरू हो जाता था. एक दो बार तो नूर की पत्नी घर छोड़ मायके भी चली गई. मायके जाने के बाद वह मामले को न्यायालय में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. नूर पेशे से घर की ठेकेदारी का काम करता था लेकिन कोर्ट-कचहरी में पत्नी ऐसा उलझा दिया कि वह बेरोजगार हो गया.

परिजन और पुलिस का बयान

पत्नी को बनाया नामजद

अब तक ससुराल वाले या पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित का मामला सुनने को मिलता था. मगर एक पत्नी पति को इस तरह का कदम उठाने के लिए विवश कर दी कि उसे मौत को चुनना पड़ा. नूर के परिजन ने स्थानीय थाना में उसकी पत्नी को नूर की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उसे नामजद बनाया है.

Intro:पूर्णिया के वायसी थाना के पुराना गंज निवासी नूर ने पत्नी के द्वारा किया जा रहा बराबर प्रताड़ना को ले जीवन लीला को समाप्त कर लिया । परिजन द्वारा नूर के पत्नी के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया गया है ।


Body:नूर के परिजन की माने तो शादी के बाद से ही पत्नी द्वारा बराबर किसी न किसी बात को के घर मे विवाद चलता आ रहा था । पहले तो गांव समाज के साथ दोनो पक्ष को बैठा पंचायत बैठाया गया । कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर वही कलह शुरू हो जाता था । एक दो बार तो नूर की पत्नी घर छोड़ मायके भी चली गई थी । मायके जाने के बाद वह मामले को न्यायालय में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । नूर पेशे से घर की ठेकेदारी का काम करता था । कोर्ट-कचहरी में पत्नी ऐसा उलझा दी कि वह वेरोजगार हो गया । एक बेटा है जो अपने पिता के साथ रहता है । अभी तक हमलोग को ससुराल वाले या पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित का मामला सुनने को मिलता था । मगर एक पत्नी अपनी पति को इस तरह का कदम उठाने के लिए विवश कर दी कि उसे मौत को चुनना पड़ा । नूर के परिजन ने स्थानीय थाना में उसकी पत्नी को इसकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उसे नामजद बनाया है ।
BH_PUR_VO+BYTE_
BYTE--KHADIM ANSHARI ( MRITAK KA BHAI )
BYTE---चंदू राय ( सिपाही वायसी थाना )


Conclusion:छोटी छोटी बात को ले विवाद इतना बढ़ जाना कि लोग मजबूरन मौत को चुने । इस तरह के विवाद को खत्म करने की जरूरत है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.