पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग (Short Circuit In Purnea) लग गई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर चौक के पास पाट गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि करीब पचास लाख रुपए के सामान जलकर राख हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
पूर्णिया के गोदाम में लगी आग: दरअसल यह मामला जिले के श्रीनगर चौक के पाट गोदाम का है. जहां शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक गोदाम में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने गोदाम में लगे आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद इस तरह के भीषण आग पर काबू पाया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
" गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में गोदाम के पहुंचे तब देखा कि सारा गोदाम का सामान जलकर राख हो गया है. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत किया और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया है. इस अगलगी में करीब 50 लाख रुपए के सामानों का नुकसान हुआ है."- गोदाम मालिक
ये भी पढ़ें बेतिया में आग लगने से 34 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान