पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में भाजपा नेता की हत्या (BJP leader murdere in Purnea) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी इस घटना में संलिप्ता सामने आ रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में हाजिर किया जाएगा. वहीं आरोपी की निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Purnea Crime : बीजेपी कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या, विजय सिन्हा बोले- 'रंगदारी में हुई हत्या'
जमीन विवाद में हत्याः इस कार्रवाई के बारे में सोमवार को सदर डीएसपी पुष्कर कुमार ने दी. बताया कि पूर्णिया केके नगर थाना क्षेत्र के नजीर चौक के समीप पिछले दिनों दवा व्यवसायी सह भाजपा नेता राजकुमार मेहता की हत्या कर दी गई थी. आशंका थी की लूटपाट के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन छानबीन में जमीन विवाद का मामला सामने आया है.
"भाजपा नेता राजकुमार मेहता की हत्या हुई थी. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूछताछ में जमीन विवाद का मामला सामने आया है." -पुष्कर कुमार, डीएसपी, सदर
दो भाई गिरफ्तारः भाजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने दो भाई को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान महबूब अंसारी और सहबूब अंसारी के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया कि राजकुमार मेहता जमीन खरीद बिक्री में अपना रुपए लगाते थे, जिसमें महबूब व सहबूब पाटनर थे. राजकुमार के द्वारा जमीन में लगाए रुपए पर दोनों भाई के साथ-साथ कई लोगों की निगाह थी.
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः जमीन के सभी पार्टनर राजकुमार के रुपए के साथ-साथ जमीन को भी हथियाना चाह रहे थे. इस वजह से राजकुमार मेहता की इन लोगों ने हत्या कर डाली थी. पुलिस पदाधिकारी से इस हत्या मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही थी. छानबीन में इन दोनों भाईयों का लोकेशन घटनास्थल पर पाया गया था. इसी के शक में दोनों को गिरफ्तारी की गई. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.