पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोला.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बिहार के किसानों पर आघात
केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर कृषि विधेयकों को लेकर मोर्चा खोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार के किसानों पर आघात किया है. नीतीश सरकार ने विश्वासघात किया है. जदयू और भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य के अन्नदाताओं पर कहर बनकर टूट पड़े हैं.
किसानों को दिया धोखा
खासकर सीमांचल में जदयू और भाजपा ने किसान पर ढाए सबसे काला अध्याय लिखा गया है. कसम किसानों की खाते हैं और दोस्ती मुट्ठीभर पूंजीपतियों से निभाते हैं. कपटी नीतीश कुमार ने किसानों से छल किया है और बिहार के किसानों को 3 हजार करोड़ का चूना लगाया है. दगाबाज मोदी सरकार ने भी किसानों से धोखा किया है.
सब्जी मंडी व्यवस्था समाप्त
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश कुमार ने खेती को बर्बाद करना शुरू किया और आज पूरी तरह से तबाह कर दिया है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर अनाज मंडी, सब्जी मंडी व्यवस्था यानी एपीएमसी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी, तब कृषि उपज खरीद प्रणाली भी पूरी तरह नष्ट हो जाएगी.
ऐसे में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कैसे मिलेगा. कहां मिलेगा और कौन देगा? उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो किसानों को सबसे पहले राहत पहुंचाने का काम करेंगे.