पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
"जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
नीतीश कुमार पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार हमलावर है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी कई मुद्दों को लेकर उनपर कई आरोप लगाते रहे हैं.
नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो 2020 के बाद अब राजनीति से खुद को अलग कर लेंगे. उन्होंने अपने इस चुनाव को आखिरी चुनाव बताते हुए लोगों से आखिरी मौका देने की अपील की है. इसके अलावा जनसभा के दौरान नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि लोगों की कठिनाइयों के बारे में सोचकर उसके हिसाब से काम किया जा रहा है. गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है. लड़कियों को साइकिल और पोशाक दिया गया है. हर घर तक नल का जल और हर घर बिजली पहुंचाया है. जब से जनता ने काम करने का मौका दिया है वो हमेशा से बिहार के लिए वह काम करते आ रहे हैं.
बता दें कि नीतीश कुमार ने साल 1977 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. उन्होंने नालंदा के हरनौत से राजनीति में एंट्री की थी. नीतीश कुमार हरनौत विधानसभा सीट से 4 बार चुनाव लड़े थे. जिसमें उन्हें 1977 और 1980 के चुनाव में हार मिली, जबकि 1985 और 1995 के चुनाव में वो विजयी हुए थे. नीतीश कुमार ने साल 2004 में अपना आखिरी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें नालंदा से जीत हासिल हुई थी. उसके बाद से नीतीश कुमार ने कोई चुनाव नहीं लड़ा. वो बिहार के 6 बार मुख्यमंत्री पद पर रहे हैं. वो बिहार के 36 वें मुख्यमंत्री हैं