पूर्णियाः जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि पैसा देने वाला बार-बार अपने पैसे की मांग कर रहा था, जिससे वो परेशान हो गया था. ये घटना युवक ने अपने ससुराल में की. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
युवक ने की खुदकुशी
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के साले ने बताया कि उनके बहनोई राहुल कुमार जिनकी उम्र 30 वर्ष है, वह बर्तन फेरी का काम करते थे. राहुल ने किसी व्यक्ति से कर्ज के रूप में मोटी रकम लेकर जमीन खरीदा था और जो जमीन खरीदा था, वह जमीन सरकारी था. इस बात की जानकारी उन्हें बाद में मिली. फिर वह जमीन मालिक से पैसे की मांग करने लगे, मगर जमीन मालिक राहुल के साथ टालमटोल करते रहता था.
युवक बर्तन फेरी का करता था काम
वहीं, राहुल जिस व्यक्ति से जमीन के लिए कर्ज के रूप में पैसा लिया था. वो बराबर राहुल पर पैसे के लिए दबाव बना रहा था. वह बर्तन फेरी का काम करता था और उसकी कमाई इतनी नहीं थी कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके और कर्ज के रूप में लिए पैसे वापस कर सके.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक का घर खगड़िया जिला के सोंधिया गांव में है, जो अपने ससुराल भवानीपुर आया हुआ था और अचानक सुबह घर से निकला और दुर्गा स्थान के पास कीटनाशक दवा खा लिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने राहुल को गांव के अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. राहुल की दो छोटी बच्ची है वह उसकी पत्नी गर्भवती बताई जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.