पूर्णिया: रबी की फसलों को छोड़ पूर्णिया के किसान अब चुकंदर की खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं. लाल रंग के इस गुणकारी फल की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों को इसकी खेती में अच्छा मुनाफा नजर आ रहा है.
पूर्णिया के वरबना के रहने वाले अशोक चौहान ने जब पहली बार चुकंदर की खेती की तो उन्हें रबी फसल की खेती से कई ज्यादा मुनाफा मिला. जिसके बाद उन्होंने चुकंदर की खेती करना शुरू कर दिया. वे इस बार लगभग 1 बीघा जमीन पर चुकंदर की खेती कर रहे हैं.
दूसरे किसानों को भी सीखा रहे गुर
अशोक द्वारा बोई गई चुकंदर में अच्छा फायदा देख जिले के दूसरे किसान भी अपना मूड बदल रहे हैं. अशोक उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह इस फसल की खेती की जाती है और कैसे ख्याल रखा जाए. रबी की फसल से ज्यादा मुनाफा उन्हें चुकंदर की खेती करने में है.
कम जमीन में भी बोई जा सकती है
अच्छे मुनाफे के साथ-साथ इस चुकंदर की फसल का ये भी फायदा है कि यह जमीन के छोटे हिस्सें में बोई जा सकती है.