ETV Bharat / state

रबी की फसल छोड़, चुकंदर की खेती कर रहे पूर्णिया के किसान - hindi news

वरबना के रहने वाले अशोक चौहान ने जब पहली बार चुकंदर की खेती की तो उन्हें रबी फसल की खेती से कई ज्यादा मुनाफा मिला. जिसके बाद उन्होंने चुकंदर की खेती करना शुरू कर दिया.

चुकंदर की अच्छी पैदावार
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 5:41 PM IST

पूर्णिया: रबी की फसलों को छोड़ पूर्णिया के किसान अब चुकंदर की खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं. लाल रंग के इस गुणकारी फल की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों को इसकी खेती में अच्छा मुनाफा नजर आ रहा है.

पूर्णिया के वरबना के रहने वाले अशोक चौहान ने जब पहली बार चुकंदर की खेती की तो उन्हें रबी फसल की खेती से कई ज्यादा मुनाफा मिला. जिसके बाद उन्होंने चुकंदर की खेती करना शुरू कर दिया. वे इस बार लगभग 1 बीघा जमीन पर चुकंदर की खेती कर रहे हैं.

beetroot
खेतों में लहलहा रही चुकंदर की फसल

दूसरे किसानों को भी सीखा रहे गुर
अशोक द्वारा बोई गई चुकंदर में अच्छा फायदा देख जिले के दूसरे किसान भी अपना मूड बदल रहे हैं. अशोक उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह इस फसल की खेती की जाती है और कैसे ख्याल रखा जाए. रबी की फसल से ज्यादा मुनाफा उन्हें चुकंदर की खेती करने में है.

किसानों को मिल रहा अच्छा मुनाफा

कम जमीन में भी बोई जा सकती है
अच्छे मुनाफे के साथ-साथ इस चुकंदर की फसल का ये भी फायदा है कि यह जमीन के छोटे हिस्सें में बोई जा सकती है.

पूर्णिया: रबी की फसलों को छोड़ पूर्णिया के किसान अब चुकंदर की खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं. लाल रंग के इस गुणकारी फल की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों को इसकी खेती में अच्छा मुनाफा नजर आ रहा है.

पूर्णिया के वरबना के रहने वाले अशोक चौहान ने जब पहली बार चुकंदर की खेती की तो उन्हें रबी फसल की खेती से कई ज्यादा मुनाफा मिला. जिसके बाद उन्होंने चुकंदर की खेती करना शुरू कर दिया. वे इस बार लगभग 1 बीघा जमीन पर चुकंदर की खेती कर रहे हैं.

beetroot
खेतों में लहलहा रही चुकंदर की फसल

दूसरे किसानों को भी सीखा रहे गुर
अशोक द्वारा बोई गई चुकंदर में अच्छा फायदा देख जिले के दूसरे किसान भी अपना मूड बदल रहे हैं. अशोक उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह इस फसल की खेती की जाती है और कैसे ख्याल रखा जाए. रबी की फसल से ज्यादा मुनाफा उन्हें चुकंदर की खेती करने में है.

किसानों को मिल रहा अच्छा मुनाफा

कम जमीन में भी बोई जा सकती है
अच्छे मुनाफे के साथ-साथ इस चुकंदर की फसल का ये भी फायदा है कि यह जमीन के छोटे हिस्सें में बोई जा सकती है.

Intro:पूर्णिया के किसान अब अपना मुड़ रबि फसल से हटा कर रहे बिट की खेती । हो रहा अधिक मुनाफा ।बिट सेहद के लिए है अधिक फायदेमंद । बढ़ती मांग को देख बदला अपना मिजाज ।


Body:बिट का स्वाद भले ही किसी को रास न आता हो लेकिन ये आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभकारी होता है । इस लाल रंग के गुणकारी फल में हर जरूरी विटामिन होते है । इसकी बढ़ती मांग को देख पूर्णिया के कुछ किसान इसकी खेती में जुट गए है ।
पूर्णिया के वरबना के रहने वाले अशोक चौहान जब पहली बार बिट की खेती की तो पहले जो रबि फसल की खेती कर मूनाफ़ा होता था इस खेती में अधिक मूनाफ़ा मिला । अशोक लगभग 20 कट्ठे की जमीन में इसकी खेती कर रहे है । सबसे बड़ी बात अशोक को इसकी खेती में ससर5 परिवार का सहयोग मिल रहा है । पत्नी भी खेती में अपने पति का साथ देते दिखी । बिट की अच्छी हुई फसल को देख अशोक और उसका परिवार फुले नही समा रहे है ।
वही अशोक की अच्छी बिट की खेती को देख गांव के दूसरे किसान भी अपना मुड़ बदलने में है । अशोक की पत्नी भी पति का साथ देने पर गर्व महसूस कर रही है ।
बाइट--अशोक ( अशोक , किसान )
बाइट -शकुंतला देवी ( पत्नी )
अशोक सब बिट की खेती का गुर दूसरे किसानों को भी समझा रहे है । अशोक के द्वारा उपजाया गया बिट देख आप खुद अनुमान लगा सकते है कि कैसी पैदावार हुई है । अशोक की इस खेती को देख कही पूर्णिया सीमांचल के किसान अपना मुद6 बदल बिट की खेती पर ध्यान न दे ।


Conclusion:अशोक कम जमीन वाले किसानों जे लिए एक मिसाल बन आगे आये है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.