पूर्णियाः आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 में महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा सेविकाओं और सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. बैठक में कई आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका के साथ वार्ड पार्षद भी मौजूद रहीं.
दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 की बैठक में महिला सेविकाओं और सहायिकाओं को महिला पर्यवेक्षिका ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया की सरकार की कौन-कौन सी योजना से लोगों को लाभ मिल सकता है. मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, टीकाकरण गर्भवती महिला जैसी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई.
जन-जन तक पहुंचे सरकारी योजनाओं की जानकारी
इस बैठक में कई आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका मौजूद रहीं. वहीं महिला पर्यवेक्षिका ने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं पर कार्रवाई की जाएगी.