पूर्णिया: बिहार में NRC लागू करने की मांग फिर से तूल पकड़ रही है. एनआरसी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को एक बार फिर से बीजेपी कोटे से पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह ने घेरा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए NRC को कोसी व सीमांचल में लागू करना धर्म बताया है.
दरअसल, असम में लागू हुए NRC यानी नेशनल सिटिजन रजिस्टर को बिहार में लागू करने की मांग बीजेपी लगातार उठा रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी साध रखी है. पूर्णिया दौरे पर पहुंचे मंत्री विनोद सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत दूसरे विदेशी घुसपैठियों को बिहार से निकालने की बात दोहराई. मंत्री विनोद सिंह इशारों ही इशारों में अपने सहयोगी दल जदयू को घेरते नजर आए.
पहले भी कर चुके हैं एनआरसी की मांग
दरअसल कटिहार के प्राणपुर से बीजेपी विधायक और नीतीश कैबिनेट में मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि बिहार में एनआरसी लागू करने की मांग उठाते रहे हैं. इसे लागू करना मेरा और हर किसी का धर्म और कर्त्तव्य दोनों है. गौरतलब है कि विनोद सिंह पहले भी कह चुके हैं कि इन इलाकों में 35 से 40 लाख घुसपैठिये हैं, जिन्हें एनआरसी लागू कर देश से निकाला जाना चाहिए.
सीमांचल में NRC जरूरी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सीमांचल की सीमा बांग्लादेश बॉर्डर से लगी है. ऐसे में सीमांचल और कोसी में NRC लागू किया जाना बेहद आवश्यक है. सीमांचल व कोसी जिसमें पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा शामिल है जहां एनआरसी की मांग की जा रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए.
एकल प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ
वहीं, मंत्री विनोद सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण प्रदूषक एकल प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचने की शपथ दिलाई. दरअसल विनोद सिंह पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से की गई थी.