पूर्णियाः जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. मरीज को दिखाने आई महिला शौच के लिए निकली थी, जब उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई.
बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने चाकू का खौफ दिखा कर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता ने जैसे ही मदद के लिए आवाज लगाई. बदमाशों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. खून से लथपत महिला वहीं गिर पड़ी. हमले के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल महिला कि आवाज सुनकर उसे तुरंत इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया. जहां वो खतरे से बाहर है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा चौकस कर दी गयी है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मामले का तूल पकड़ने के बाद छानबीन में जुट गयी है. वहीं अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की घटना की सूचना आई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.