पूर्णिया: जिले में एक 8 वर्षीय छात्र के कथित अपहरण का मामला सामने आया है. एक निजी स्कूल में रह कर पढ़ाई करने वाला छात्र हॉस्टल से गायब हो गया है. हॉस्टल संचालक ने 20 लाख फिरौती के लिए आने वाले कॉल की बात बताई है.
मामला मरंगा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल का है. कथित अपह्रत छात्र के पिता ने बताया कि इस स्कूल के हॉस्टल में उसका बेटा कैलाश कुमार रह कर पढ़ाई करता था. स्कूल संचालक का फोन आया कि कैलाश कुमार हॉस्टल से गायब हो गया है. हॉस्टल में आने के बाद संचालक ने अपहरण और फिरौती की बात बताई.
'20 लाख की फिरौती मांगी'
हॉस्टल संचालक दिनेश कुमार झा ने बताया कि हॉस्टल के बच्चों ने मुझे कैलाश कुमार के गायब होने की सूचना दी. इसके बाद उसके परिवार वालों को सूचना दी. इस दौरान मेरे नंबर पर एक कॉल आया और बच्चे की अपहरण की बात बताते हुए 20 लाख की फिरौती मांगी गई. अपहरणकर्ताओं ने दोबारा फोन करने की बात कही, इस घटना की पुलिस को सूचना दे दी है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. अपहरण से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इस संबंध में पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.