पूर्णिया: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को राहत भरी खबर आई, जहां एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं. कोरोना से जंग जीतने वालों में 15 रुपौली प्रखंड के हैं और एक बनमनखी के रहने वाले हैं. स्वस्थ हुए मरीजों के सम्मान में स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाई.
दी गई कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट
इस दौरान 23 दिनों के क्वॉरेंटाइन के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले दोनों युवकों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट प्रदान की गई. अब तक डिडेक्ट हुए कोरोना के 48 केसों में से 18 पूरी तरह ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. इससे पहले रामबाग से सामने आया कोरोना का पहला केस और जलालगढ़ के एक मरीज ने कोरोना से जंग जीती थी.
दिल्ली से लौटे थे सभी मरीज
इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि ये सभी दिल्ली के आजादपुर मंडी से ट्रक में छिपकर रुपौली आए 55 श्रमिकों में शामिल थे. वहीं, एक अन्य बनमनखी के केस ने कोरोना से रिकवर किया है. नियमों के मुताबिक आखिरी दो रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद ये सभी केस जांच में पूरी तरह फिट पाए गए. इसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है. घर पर सभी 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहेंगे.
इलाज के दौरान मिली बेहतर सेवा: मरीज
कोरोना से जंग जीतकर लौट रहे कोरोना वॉरियर्स ने कहा कि क्वॉरेंटाइन अवधि में जिस तरह की सुविधाएं दी गईं इसे वे कभी नहीं भूलेंगे. योग, नियमित जांच, संतुलित भोजन के साथ मनोरंजन के साधन ने कोरोना से जंग जीतने में उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रशासनिक स्वागत की गई यह जीवन के अतुल्य अवसरों में से एक है.