ETV Bharat / state

पूर्णिया: सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल, आगलगी में चार घर जले लाखों का नुकसान

पूर्णिया में सड़क हादसा और अगलगी ने लोगों को हिलाकर रख दिया. डगरूआ थाना के बुआरी गांव में भीषण अगलगी में 4 घर जलकर राख हो गए. वहीं, कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली नवोदय चौक के समीप यात्रियों से भरी ऑटो के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के टकराने से एक की मौत हो गई और 3 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

पूर्णिया
हादसों भरा शनिवार
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:13 PM IST

पूर्णिया: जिले के लिए शनिवार का दिन हादसों भरा दिन रहा. अहले सुबह जहां कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली नवोदय चौक के समीप यात्रियों से भरी ऑटो के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के टकराने से एक की मौत हो गई और 3 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

वहीं, दूसरी घटना डगरूआ थाना के बुआरी गांव से सामने आयी. जहां भीषण अगलगी में 4 घर जलकर राख हो गए, तो वहीं आधा दर्जन मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई. जिसमें लाखों के नुकसान की खबर सामने आ रही है. हालांकि, यह आग कैसी लगी अब तक इसके कारणों का पता नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें...पटना: मालसलामी थाना पुलिस ने चलती ऑटो पर चलाया डंडा, चालक के संतुलन खोने से पलटी गाड़ी, 5 घायल

यात्रियों से भरा ऑटो हुआ हादसे का शिकार
दरअसल, शनिवार की सुबह जलालगढ़ से पूर्णिया जा रही यात्रियों से भरी एक ऑटो सड़क किनारे खड़े गेहूं से लदे ट्रैकटर में जा टकराई. जिसमें टेंपो सवार जलालगढ़ थाना क्षेत्र के खाताहाट निवासी 60 वर्षीय रामानंद महलदार की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें...जहानाबाद: बारात जा रहे जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत

1 की मौत, 3 घायल
घायलों में अररिया के चयनपुर निवासी शम्भू महलदार, मनोज महलदार और छोटू महलदार बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को आनन -फानन में स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा लाया गया. जहां चिकत्सकों ने घायलों की हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. वहीं, कसबा पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन सहित मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया.

डगरुआ से आगलगी की घटना
वहीं, दूसरी घटना डगरूआ थाना के बुआरी गांव से अगलगी की घटना सामने आई. अचानक आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गए. इस दौरान करीब आधा दर्जन मवेशी की भी झुलसने से मौत हो गई. वहीं दो बाईक क्षतिग्रस्त हो गए. पीड़ित लोगों ने कहा कि आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, डगरूआ थाना और अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई है.

पूर्णिया: जिले के लिए शनिवार का दिन हादसों भरा दिन रहा. अहले सुबह जहां कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली नवोदय चौक के समीप यात्रियों से भरी ऑटो के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के टकराने से एक की मौत हो गई और 3 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

वहीं, दूसरी घटना डगरूआ थाना के बुआरी गांव से सामने आयी. जहां भीषण अगलगी में 4 घर जलकर राख हो गए, तो वहीं आधा दर्जन मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई. जिसमें लाखों के नुकसान की खबर सामने आ रही है. हालांकि, यह आग कैसी लगी अब तक इसके कारणों का पता नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें...पटना: मालसलामी थाना पुलिस ने चलती ऑटो पर चलाया डंडा, चालक के संतुलन खोने से पलटी गाड़ी, 5 घायल

यात्रियों से भरा ऑटो हुआ हादसे का शिकार
दरअसल, शनिवार की सुबह जलालगढ़ से पूर्णिया जा रही यात्रियों से भरी एक ऑटो सड़क किनारे खड़े गेहूं से लदे ट्रैकटर में जा टकराई. जिसमें टेंपो सवार जलालगढ़ थाना क्षेत्र के खाताहाट निवासी 60 वर्षीय रामानंद महलदार की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें...जहानाबाद: बारात जा रहे जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत

1 की मौत, 3 घायल
घायलों में अररिया के चयनपुर निवासी शम्भू महलदार, मनोज महलदार और छोटू महलदार बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को आनन -फानन में स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा लाया गया. जहां चिकत्सकों ने घायलों की हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. वहीं, कसबा पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन सहित मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया.

डगरुआ से आगलगी की घटना
वहीं, दूसरी घटना डगरूआ थाना के बुआरी गांव से अगलगी की घटना सामने आई. अचानक आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गए. इस दौरान करीब आधा दर्जन मवेशी की भी झुलसने से मौत हो गई. वहीं दो बाईक क्षतिग्रस्त हो गए. पीड़ित लोगों ने कहा कि आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, डगरूआ थाना और अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.