पटना: वैशाली जिले के राघोपुर इलाके से अपने ससुर का इलाज कराने पहुंचे एक व्यक्ति की बाइक पीएमसीएच से चोरी हो गई. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लिहाजा जांच की जा रही है.
पढ़ें: बेगूसराय: मकान मालिक हत्याकांड मामले का खुलासा, हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
बाइक चोरी कर चोर फरार
पीएमसीएच गेट नंबर 2 के पास ऑर्थो ओपीडी में युवक विनोद कुमार अपने ससुर को दिखाने पहुंचा हुआ था. पास में ही ऑर्थो ओपीडी के पास बाइक लगा दी. युवक जब अपने ससुर को दिखा कर पहुंचा तो अपने बाइक को जगह पर नहीं देख परेशान हो गया और जब अस्पताल का सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरे में दिन के 12:00 बजे चोर ने बाइक लेकर फरार हो रहा है.
पीड़त ने कराया थाने में शिकायत
युवक विनोद कुमार ने बताया कि वह बाइक चोरी की घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो पीरबहोर थाना पुलिस ने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा.
नहीं किया प्राथमिकी दर्ज
युवक ने बताया कि उसके बाइक का डॉक्यूमेंट उसके गांव पर है. ऐसे में उसका कंप्लेन नहीं लिया गया और वह अब परेशान है. बाइक के कागज की कुछ फोटो कॉपी थे. जो बाइक में ही था.