ETV Bharat / state

TikTok जैसे एप से धमाल मचा रहे पटना के स्लम में रहने वाले बच्चे, बोले- लोगों को हम लगते हैं अच्छे - bihar news

डिजीटल भारत के दौर में सोशल मीडिया प्रबलता के साथ सामने आ रहा है. इसके चलते फेमस होने के लिए कई एप मोबाइल से लोगों को प्रसिद्ध कर रहे हैं.

वीडियो बनाते बच्चे
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 12:15 PM IST

पटना: कहते है जहां चाह है, वहां राह है. राजधानी पटना स्थित स्लम के बच्चे इसी कथन को सच करने में लगे हैं. ये बच्चे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म से अच्छा खासा पैसा कमाने में लगे है. वहीं, ये लोगों के बीच अपनी पहचान भी बना रहे हैं.

पटना के सचिवालय हॉल्ट स्थित स्लम में रहने वाले हर्ष और राहुल के दोस्त सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से शोहरत कमाना चाहते हैं. ये लोग लाइक और टिकटॉक जैसे सोशल साइट्स के सहारे अपने सपने पूरा करने में लगे हैं.

वीडियो बनाते बच्चे
वहीं, स्लम में रहने वाले हर्ष ने बताया कि वीडियो बनाकर हम लोग लाइक पर अपलोड करते हैं. इससे हमें लाइक(पसंद)मिलता है. वहीं, उन्होंने कहा हमनें इस तरह का वीडियो बनाना मोबाइल पर सीखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि काम करते हुए हम कर वीडियो बनाते हैं. उसे उपलोड कर देते हैं. इसके बाद हर लाइक के बाद एक रुपया हमें मिलता है.

हर्ष की माने तो वह भी कुछ करना चाहता है. ताकि आगे बढ़ सके, अच्छे माहौल में जाकर काम कर सके. हर्ष की तरह ही राहुल भी इसमें अपना करियर बनाना चाहता है. वहीं, इस काम में इनके घरवालों के साथ, दोस्त और पड़ोसी भी साथ दे रहे हैं और इनके काम को सराहा भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉमेडी वीडियो बनाना अच्छा लगता है. इसके साथ ही हर वीडियो लाइक पर 35 रुपया जियो रिचार्ज भी मिलता है.

पटना: कहते है जहां चाह है, वहां राह है. राजधानी पटना स्थित स्लम के बच्चे इसी कथन को सच करने में लगे हैं. ये बच्चे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म से अच्छा खासा पैसा कमाने में लगे है. वहीं, ये लोगों के बीच अपनी पहचान भी बना रहे हैं.

पटना के सचिवालय हॉल्ट स्थित स्लम में रहने वाले हर्ष और राहुल के दोस्त सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से शोहरत कमाना चाहते हैं. ये लोग लाइक और टिकटॉक जैसे सोशल साइट्स के सहारे अपने सपने पूरा करने में लगे हैं.

वीडियो बनाते बच्चे
वहीं, स्लम में रहने वाले हर्ष ने बताया कि वीडियो बनाकर हम लोग लाइक पर अपलोड करते हैं. इससे हमें लाइक(पसंद)मिलता है. वहीं, उन्होंने कहा हमनें इस तरह का वीडियो बनाना मोबाइल पर सीखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि काम करते हुए हम कर वीडियो बनाते हैं. उसे उपलोड कर देते हैं. इसके बाद हर लाइक के बाद एक रुपया हमें मिलता है.

हर्ष की माने तो वह भी कुछ करना चाहता है. ताकि आगे बढ़ सके, अच्छे माहौल में जाकर काम कर सके. हर्ष की तरह ही राहुल भी इसमें अपना करियर बनाना चाहता है. वहीं, इस काम में इनके घरवालों के साथ, दोस्त और पड़ोसी भी साथ दे रहे हैं और इनके काम को सराहा भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉमेडी वीडियो बनाना अच्छा लगता है. इसके साथ ही हर वीडियो लाइक पर 35 रुपया जियो रिचार्ज भी मिलता है.

Intro:कहते है जहां चाह है...वहां राह है...ऐसी ही इच्छा के साथ राजधानी पटना स्थित स्लम के बच्चे करने में लगे है....यह बच्चे सोशल साइट के माध्यम से जहां पैसा कमा रहे है....तो वही नेम फेम बनने का भी सपना पूरा करने में लगे है।


Body:पटना के सचिवालय हॉल्ट स्थित स्लम में रहने वाले हर्ष और राहुल के दोस्त सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से शोहरत कमाना चाहते है....यह लोग लाइक और टिकटोक जैसे सोशल साइट के सहारे अपना सपना पूरा करने में लगे है।

वही स्लम के रहने वाले हर्ष ने बताया इस तरह के वीडियो बनाने कर हमलोग लाइक पर अपलोड करते है..जिसमे हमे लाइक(पसंद)मिलता है।वही उन्होंने कहा इस तरह का वीडियो बनाना मोबाईल पर सीखे है।साथ ही उन्होंने कहा मोबाइल पर डियूट कर वीडियो बनाते है....और उसे उपलोड कर देते है...जिसके बाद हर लाइक के बाद एक रुपया हमे मिलता है।

वही हर्ष की माने तो वह कुछ करना चाहते है....ताकि आगे बढ़ सके..और अच्छे माहौल में जाकर काम कर सकें।

हर्ष की तरह ही राहुल भी इसमें अपना करियर बनाना चाहते है।
तो वही इस काम मे इनके घरवालों के साथ दोस्तो पड़ोसी भी साथ दे रहे है...और इनके काम को सराहा भी रहे है....वही उन्होंने कहा कॉमेडी वीडियो बनाना अच्छा लगता है....और हर वीडियो लाइक पर 35 रुपया जियो रिचार्ज मिलता है।




Conclusion:पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.