पटना (बिहटा): राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के सदिसोपुर-माधोपुर गांव के बागीचे में जमीन हथियाने के मकसद से हथियार के साथ पहुंचे कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बाद में ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार सदिसोपुर-माधोपुर गांव में जमीन मामले में कुछ लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. वहीं कुछ ग्रामीणों ने इसका बढ़कर विरोध किया. लोगों की संख्या बढ़ती देख जमीन पर कब्जा करने आए लोगों के हौसले पस्त हो गए और वो भागने लगे. जिसके बाद भीड़ में से कुछ लोगों ने फायरिंग कर रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से हथियार बरामद
फायरिंग की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया है. घटना की सूचना पर दानापुर एएसपी विनीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. दोनों पक्ष उस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जमीन का मामला स्पष्ट हो पाएगा.
पुलिस इलाके में कर रही कैंप
जानकारी के अनुसार माधोपुर स्थित उक्त जमीन शेखर साव के मां के नाम पर है. प्रदीप साव इसकी घेराबंदी करा रहा था. इतने में सदिसोपुर का निवासी मो जुबैर अंसारी आठ-दस लोगों के साथ वहां पहुंचा. साथ ही उसने प्रदीप साव से विवाद करना शुरू कर दिया. बाद में जुबैर अंसारी और उसके लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. मामला बिगड़ते देख प्रदीप के समर्थन में गांव के लोग दौड़े. जिसे देखकर जुबैर अंसारी के साथ आए लोग भाग खड़े हुए. लेकिन उसे लोगों ने पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस की सूझबूज से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.
दोनों पक्ष जमीन पर कर रहे दावा
वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि दोनों ही पक्ष उस जमीन पर अपना दावा कर रहा है. जिसकी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने जुबैर को जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी और पहचान में पुलिस में जुट गई है.