पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में स्थित बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर (Baba Biteshwarnath Temple) के पोखर में एक युवक का शव पाया गया है. शव मिलते ही मंदिर के आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को पोखर से बाहर निकलवाया.
इसे भी पढ़ें:- Patna News:अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
पोखर में डूबे मृतक युवक की पहचान बिहटा गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा के पुत्र मुकुल कुमार के रूप में की गई है. युवक के परिजनों ने बताया कि मुकुल विश्वकर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त और पैर से दिव्यांग था. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा गया.
ये भी पढ़ें:- हत्या या हादसा? भोजपुर में संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद
परिजनों ने बताया कि मुकुल विश्वकर्मा घर से बिना बताए मंगलवार की रात से ही निकला हुआ था. वहीं बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने युवक के परिजनों को बताया कि पोखर में एक शव पाया गया है. जिसके बाद युवक के परिजनों ने मंदिर पहुंचकर देखा तो मुकुल का ही शव था. फिलहाल बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दी है. साथ ही यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
'स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर के पोखर में शव तैर रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोर की सहायता से शव को बाहर निकलवाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. शव की पहचान कर ली गई है. मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त और दिव्यांग था.' -बनारसी सिंह, एसआई