पटनाः क्रिकेट का महाकुंभ 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. वर्ल्ड कप को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है. बिहार वासियों में वर्ल्ड कप को लेकर के ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि बिहार के लाल ईशान किशन वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुए हैं. वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशन का नाम आते ही लोगों में काफी उत्साह है. सभी ईशान को वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाह रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः World Cup 2023 से पहले जानिए टीम इंडिया की क्या है ताकत और कमजोरी, किन खिलाड़ियों का धमाल मचाना है जरूरी
पटना वासियों को बड़ा तोहफाः वर्ल्ड कप को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. पटना में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से राजधानी में ऐड प्रचार के लिए लगाए गए डिस्पले में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके लिए पटना के 15 जगहों पर वर्ल्ड कप मैच दिखाया जाएगा.
इन स्थानों पर होगा लाइव प्रसारणः स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ ने बताया कि कारगिल चौक, अटल पार्क, जेपी गोलंबर इनकम टैक्स, बोरिंग रोड, दानापुर रेलवे स्टेशन, गुरु गोविंद सिंह पथ, दीघा गोलंबर, कंकड़बाग में रोड पर बड़े-बड़े डिस्प्ले लगाए गए हैं. इसी पर वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
होटलों में भी व्यवस्थाः पटना के कई होटलों में वर्ल्ड कप को लेकर व्यवस्था की जा रही है. होटल में अपनी फैमली के साथ खाना के साथ वर्ल्ड कप का लुत्फ उठा सकेंगे. होटल में बड़ा-बड़ा डिस्प्ले लगाया जा रहा है. होटल को पूरे तरीके से सजाया जा रहा है. बता दें कि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जिसमें 10 टीम हिस्सा ले रही है. 45 दिनों तक मैच चलेगा. इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा. जिसको लेकर के लोगों में काफी उत्साह है.