ETV Bharat / state

मनेर में खेत में काम कर रही महिला को लगी गोली, पटना रेफर - जवान फायरिंग रेंज

मनेर में खेत में काम कर रही महिला को गोली लग गई. गंभीर अवस्था में घायल महिला को पटना रेफर कर दिया गया है. आर्मी के फायरिंग रेंज से छटक कर गोली लगने की आशंका जताई जा रही है.

महिला घायल
महिला घायल
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:59 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के छितनाव गांव के खेत में काम कर रही महिला को अचानक पैर में गोली लगने से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मनेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

महिला के पैर में लगी गोली
घायल महिला की पहचान छितनावा निवासी गनौरी महतो की पत्नी सोना देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा की सोना देवी महिला अपने खेत में प्याज रोप रही थी. इसी दौरान उसे पैर में गोली लगी और वह घायल हो गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत के पास ही बिहार रेजिंमेट की दीवारी में आर्मी के जवान फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस करते हैं. संभावना जताई जा रही है कि उसी रेंज के प्रैक्टिस के दौरान महिला के पैर में गोली लगी है.

खेत के पास है मिलिट्री छावनी, रोज होती है फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस
हालांकि, महिला अब खतरे से बाहर है और वह अस्पताल से घर आ गई है. वहीं, घायल महिला सोना देवी ने बताया कि वह रोज की तरह अपने खेत में प्याज रोप रही थी. इस दौरान मिलिट्री छावनी खेत के पास है और आए दिन आर्मी के जवान फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस करते हैं. उसी में एक गोली उसके पैर में लग गई. हालांकि इस मामले को लेकर घायल महिला और उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है.

वहीं, इस पूरे मामले पर दानापुर एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित महिला के तरफ से कोई शिकायत स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई है और ना ही अनुमंडल अस्पताल के अधिकारियों के तरफ से पुलिस को सूचना दी गई है. सूचना मिलने के बाद संभवत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के छितनाव गांव के खेत में काम कर रही महिला को अचानक पैर में गोली लगने से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मनेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

महिला के पैर में लगी गोली
घायल महिला की पहचान छितनावा निवासी गनौरी महतो की पत्नी सोना देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा की सोना देवी महिला अपने खेत में प्याज रोप रही थी. इसी दौरान उसे पैर में गोली लगी और वह घायल हो गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत के पास ही बिहार रेजिंमेट की दीवारी में आर्मी के जवान फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस करते हैं. संभावना जताई जा रही है कि उसी रेंज के प्रैक्टिस के दौरान महिला के पैर में गोली लगी है.

खेत के पास है मिलिट्री छावनी, रोज होती है फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस
हालांकि, महिला अब खतरे से बाहर है और वह अस्पताल से घर आ गई है. वहीं, घायल महिला सोना देवी ने बताया कि वह रोज की तरह अपने खेत में प्याज रोप रही थी. इस दौरान मिलिट्री छावनी खेत के पास है और आए दिन आर्मी के जवान फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस करते हैं. उसी में एक गोली उसके पैर में लग गई. हालांकि इस मामले को लेकर घायल महिला और उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है.

वहीं, इस पूरे मामले पर दानापुर एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित महिला के तरफ से कोई शिकायत स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई है और ना ही अनुमंडल अस्पताल के अधिकारियों के तरफ से पुलिस को सूचना दी गई है. सूचना मिलने के बाद संभवत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.