ETV Bharat / state

पटना में झारखंड की रहने वाली महिला से सोने की चेन की छिनतई - Woman from Jharkhand robbed in Patna

फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र की बिड़ला कॉलोनी में बाइक सवार एक अपराधी ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और मौके फरार हो गया. इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Patna
झारखंड की महिला से पटना में सोने की चेन की छिनताई
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 4:58 PM IST

पटना: जिले में चेन स्नैचरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र की बिड़ला कॉलोनी से सामने आया है. यहां बाइक सवार बदमाश ने एक 38 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गया. घटना से कॉलोनी में खासकर महिलाओं में दहशत का माहौल. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़े: आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

महिला से लूट
पीड़ित महिला की पहचान झारखंड के बोकारो जिला निवासी नीतू देवी के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि नीतू देवी दारोगा बहाली को लेकर अपनी दो बेटियों के साथ पटना आयी थी. यहां वह अपने किसी रिश्तेदार के घर बिड़ला कॉलोनी में ठहरी हुई थी. पीड़ित नीतू देवी ने बताया कि वह खरीदारी करने के लिए बाजार आई हुई थी. बाजार से घर लौटने के दौरान दुर्गा मंदिर के पास एक बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मार कर उनके गले से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गया.

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना आस पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, परीजनों ने बताया कि चेन की कीमत करीब दो लाख है.

पटना: जिले में चेन स्नैचरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र की बिड़ला कॉलोनी से सामने आया है. यहां बाइक सवार बदमाश ने एक 38 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गया. घटना से कॉलोनी में खासकर महिलाओं में दहशत का माहौल. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़े: आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

महिला से लूट
पीड़ित महिला की पहचान झारखंड के बोकारो जिला निवासी नीतू देवी के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि नीतू देवी दारोगा बहाली को लेकर अपनी दो बेटियों के साथ पटना आयी थी. यहां वह अपने किसी रिश्तेदार के घर बिड़ला कॉलोनी में ठहरी हुई थी. पीड़ित नीतू देवी ने बताया कि वह खरीदारी करने के लिए बाजार आई हुई थी. बाजार से घर लौटने के दौरान दुर्गा मंदिर के पास एक बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मार कर उनके गले से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गया.

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना आस पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, परीजनों ने बताया कि चेन की कीमत करीब दो लाख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.