पटनाः राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र (Khagaul Police Station) में एक अज्ञात वाहन ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Woman Died In Danapur) हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिय दानापुर अनुमण्डल अस्पताल भेजा. वहीं, वाहन चालक हादसे के बाद वाहन के साथ फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः पटना में NH-30 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत
बताया जाता है कि महिला अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी. इसी दौरान एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार लालपरी देवी गिर पड़ी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि भतीजे को कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक खगौल के नजदीक एक शादी समारोह में शामिल होने शंकर ठाकुर अपनी पत्नी लालपरी देवी के साथ भोजपुर से पहुंचे थे. शनिवार के दिन लालपरी देवी का भतीजा नीतीश कुमार अपनी चाची को लेकर दानापुर जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल
घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना खगौल थाने को दी. वहीं, स्थल पर खगौल थाने ने घटना की जानकारी सगुना मोड़ स्थित यातायात पुलिस को दी. मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने लालपरी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और यातायात थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है करवाई करने में जुट गई हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP