ETV Bharat / state

बाढ़: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार - शराबबंदी

प्रदेश में शराबबंदी के कई साल बीतने को है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छुपे इसका सेवन करते हैं. जिस वजह से सूबे में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.

बाढ़
बाढ़
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 10:46 AM IST

पटना: बाढ़ पुलिस ने पूराई बाग, विकासनगर और अगवानपुर में छापेमारी कर 15 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया.

बाढ़
शराब बनाने के उपकरण

ध्वस्त की गई कई शराब की भट्टी
पुलिस का कहना है कि नए साल को लेकर शराब माफियाओं पर नजर बनाए हुए थे. इस दौरान 3 जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देसी शराब बनाने के कई उपकरण समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया.

बाढ़ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

'जारी रहेगी कार्रवाई'
गौरतलब है कि प्रदेश में शराबबंदी के कई साल बीतने को है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छुपे इसका सेवन करते हैं. जिस वजह से सूबे में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस का कहना है कि जनता सहयोग करे, शराब कारोबारियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना दे. पुलिस अवैध शराब के कारोबार को जिले से समाप्त कर देगी.

पटना: बाढ़ पुलिस ने पूराई बाग, विकासनगर और अगवानपुर में छापेमारी कर 15 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया.

बाढ़
शराब बनाने के उपकरण

ध्वस्त की गई कई शराब की भट्टी
पुलिस का कहना है कि नए साल को लेकर शराब माफियाओं पर नजर बनाए हुए थे. इस दौरान 3 जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देसी शराब बनाने के कई उपकरण समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया.

बाढ़ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

'जारी रहेगी कार्रवाई'
गौरतलब है कि प्रदेश में शराबबंदी के कई साल बीतने को है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छुपे इसका सेवन करते हैं. जिस वजह से सूबे में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस का कहना है कि जनता सहयोग करे, शराब कारोबारियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना दे. पुलिस अवैध शराब के कारोबार को जिले से समाप्त कर देगी.

Intro:बाढ़ पुलिस ने नए साल में शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूटी।बाढ़ थाना क्षेत्र के पूराई बाग विकासनगर और अगवानपुर में छापेमारी के दौरान पंद्रह सौ लीटर अर्ध निर्मित शराब बाहाया गया और कई उपकरण पकड़े गए कई भट्टी ध्वस्त किए गए।Body:बाढ़,
नए साल की पूर्व संध्या पर बाढ़ पुलिस ने की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई! निर्मित- अर्ध निर्मित शराब की बरामदगी के साथ कई शराब भट्टी किए गए ध्वस्त! अंग्रेजी शराब भी बरामद!

यह बात तो जगजाहिर हो चुका है कि बिहार में शराबबंदी फेल है! बिहार पुलिस की लाख प्रयास के बावजूद भी कोने- कोने में शराब की बिक्री चरम पर है! शराबबंदी से सिर्फ समाज पर इतना ही फर्क पड़ा है,कि शराब के नशे में लोग सड़क पर निकलना मुनासिब नहीं समझते हैं! बाकी हर जगह शराब की बिक्री बेरोकटोक जारी है! जो शराब पहले ₹500 में मिलती थी वह शराब आज की तारीख में होम डिलीवरी के साथ हजार रुपए में मिल रही है! सरकार के राजस्व में भले कमी हो रही है! लेकिन शराब माफियाओं की राजस्व में 10 गुना बढ़ोतरी हो रही है! इक्के -दुक्के छापेमारी में यदि कुछ लोग पकड़े भी जाते हैं, तो आबकारी विभाग के लचर कानून के पचड़े में पड़ने से अच्छा शराब बरामद कर माफियाओं को छोड़ देने में ही पुलिस अपनी भलाई समझती है! क्योंकि एक शराब विक्रेता को जेल भेजने के पहले पुलिस को अच्छी खासी पापड़ भी बेलनी पड़ती है और शराब कारोबारी तुरंत जेल से भी छूट जाता है! आज भी बाढ़ पुलिस ने लगभग 4 जगहों पर शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की! लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति पकड़े गए हैं! जबकि तसला- डेकची ,गैस सिलेंडर चूल्हा के साथ शराब बनाने के अन्य उपस्कर बरामद किए गए हैं !कुछ निर्मित शराब और अच्छी खासी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी भी हुई है! वही बाढ़ पुलिस का कहना है कि 1500 सौ लीटर के लगभग अर्ध निर्मित शराब को शराब बनाने वाले भट्टी समेत बर्बाद कर दिया गया है! पुलिस ऑफ कैमरा यह भी बताती है कि नए साल के उपलक्ष में बाढ़ के सभी शराब माफिया बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु मंगाए थे! और देसी शराब का भी निर्माण बड़े पैमाने पर हो रही थी! बाढ़ के अगवानपुर, पुरायबागी, और विकास नगर में एक साथ की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण पकड़े गए हैं! बिहार सरकार के सामने आज भी एक सवाल मुंह बाए खड़ी है कि आखिर नए साल की पूर्व संध्या पर ही इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई क्यों? क्या बिहार पुलिस समय देखकर कार्रवाई करती है? जबकि शहर के चप्पे-चप्पे में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम फैला हुआ है! उसकी अनदेखी क्यों?

बाइट:--कृपा शंकर मिश्रा (बाढ़ थाना)
Conclusion:बाढ़ पुलिस की इस तरह की कार्रवाई को समाज बड़ी कार्रवाई के रूप में मान रही है यदि इसी तरह कार्रवाई होते रहा तो कहीं भी शराब माफियाओं का नामोनिशान तक नहीं मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.