पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा (Bihta In Patna) में पति की सारी जमा पूंजी पर डाका डालकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार (Escaped With Boyfriend) हो गई. पत्नी की इस हरकत से पति को गहरा सदमा पहुंचा है. पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ बिहटा थाने (Bihta Police Station) में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं- LIVE VIDEO: आधी रात प्रेमिका से इश्क लड़ाने निकला था युवक, मिलन से पहले ही लोगों ने काटी आधी मूंछ और दाढ़ी
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के कौड़िया निवासी ब्रज किशोर सिंह की शादी 14 साल पहले भोजपुर के बरहरा थाने के बिंद गांव के प्रभावती देवी के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. घर-परिवार चलाने के खातिर वे कमाने के लिए वे गुजरात चले गए. इधर प्रभावती देवी बच्चों की पढ़ाई को लेकर अपने बच्चों के साथ बिहटा में एक किराए के मकान में रहने लगीं थी.
हाल ही में ब्रजकिशोर सिंह ने किसी जरूरी काम से अपने गांव की जमीन को बेच दिया था. जमीन बेचने के एवज में उन्हें जो 39 लाख रूपये मिले थे, उसे अपनी पत्नी के खाते में डाल दिए थे. ब्रजकिशोर ने सोचा था कि इन पैसों से किसी दूसरी जगह जमीन लेकर वे परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन बिताएंगे. लेकिन पत्नी के अकाउंट में पैसे आते ही उसके तो पंख लग गए. सारे पैसे लेकर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: लड़की की गुहार- 'बचपन का प्यार' भूल जाने के लिए कह रहे हैं घरवाले, प्लीज हेल्प...
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब नए मकान की तलाश में ब्रजकिशोर सिंह 2 दिन पहले गुजरात से बिहटा गांव पहुंचे. उन्होंने देखा कि मकान में बाहर से ताला बंद है और उनकी पत्नी भी घर पर नहीं है. मकान मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी प्रभावती देवी अपने एक बच्चे को लेकर सोमवार की सुबह कहीं गई है.
काफी खोजबीन के बाद भी जब प्रभावती देवी और उनके बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला तब उन्होंने इस बात की सूचना बिहटा थाने को दी. मामले की छानबीन में पता चला कि काफी दिनों से प्रभावती देवी का गैर मर्द के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पति की गैरमौजूदगी में दोनों का संबंध और गहरा होता गया. और अंत में महिला ने अपने पति को धोखा देकर फरार हो गई.
इसे भी पढे़ं- हथियार..चार दरिंदे और फल्गु नदी के टापू पर घिरी महिला, दुष्कर्म से पहले पहुंचकर पुलिस ने यूं बचाई अस्मत
जांच के क्रम में पता चला है कि प्रभावती देवी ने 26 लाख रुपए डेहरी निवासी एक व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर की है, जबकि 13 लाख रुपए चेक द्वारा निकालने के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. राजेश्वर पंडित ने बताया कि प्रभावती देवी ने अपने अकाउंट में महज 11 रुपए छोड़कर सभी पैसे की निकासी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.