पटना: बिहार में गर्मी (Weather Update Of Bihar) ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. गर्मी की शुरुआत में ही कई जिलों में पारा 41 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है. जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है उसके मुताबिक इस बार मार्च में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. आमतौर पर मार्च महीने के दौरान देर रात और सुबह-सुबह हल्की ठंड पड़ती है, लेकिन कई सालों के बाद इस बार गर्मी की स्थिति भयावह दिख रही है. प्रदेश के प्रमुख शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत के आसार नहीं है. आने वाले एक से दो दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: चिलचिलाती धूप ने बिहार में बढ़ाई गर्मी, कई सालों का टूटेगा रिकॉर्ड
बिहार में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. खास तौर से दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने वालों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहेगा. लेकिन पछुआ हवा के साथ ही चैत्र माह में ही सूरज के तेवर तल्ख हो गए हैं. जिसके प्रभाव से अब धीरे-धीरे तापमान में आगे भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि प्रदेश में बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान पिछले दिनों के मुताबिक दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. ऐसे में आज प्रदेश के कुछ जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुष्क और आसमान साफ बना रहा. तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव देखने को नहीं मिला. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया वहीं औसत न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया वही औसत अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि मंगलवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और अन्य मौसमी तस्वीरों से ज्ञात होता है कि सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो चुका है. जिस की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले 5 दिनों तक शुष्क बना रहेगा और आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. दिन के तापमान में अगले तीन से चार दिनों तक कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं होगा लेकिन फिर भी सामान्य से दो से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहेगा.
बदलते मौसम के देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस मौसम में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि बदलता मौसम लोगों को परेशान कर सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, मार्च महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. देशभर में मार्च महिने में औसत वर्षा सामान्य रहने की संभावना है और उत्तर-पश्चिम एवं मध्य भाग के अधिकांश क्षेत्रों और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में वर्षा सामान्य से कम रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - मार्च में ही बिहार में तापमान हुआ 41 डिग्री पार, अभी और चढ़ेगा पारा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP