पटनाः बिहार में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. लेकिन इसके बावजूद ठंड का हल्का असर देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम के समय कोहरे का असर है और दोपहर में कड़ी धूप भी निकल रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में दर्ज
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. बिहार में सर्द हवाओं के चलने से लोगों को थोड़ा ठंड का एहसास हो रहा है. राज्य के पटना, पूर्णिया और भागलपुर में हल्के कोहरे का असर भी देखने को मिला.
तापमान में हल्की गिरावट की संभावना
भारत के पश्चिमी विक्षोभ को अब समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 7.6 किलोमीटर के बीच जम्मू कश्मीर चक्रवार्थी परिचालन देखने को मिल रहा है. जिसका थोड़ा असर बिहार के मौसम पर पड़ सकता है और बिहार में ठंड थोड़ी बढ़ सकती है.
आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के कुछ जिलों में मध्यम से हल्के कोहरे छाए रहने और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.