पटना: बिहार के लिए मौसम विभाग की तरफ से हैवी अलर्ट जारी किया गया है. 11 जुलाई को पूरे प्रदेश में ये अलर्ट जारी है. वहीं, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, ईस्ट चम्पारण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट 5 दिनों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बारिश हो सकती है.
11 से 14 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट
बिहार में दक्षिण- पश्चिम मॉनसून सक्रिय है. इसके चलते मौसम विभाग ने रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में सूबे में अच्छी बारिश हुई है. वहीं, सबसे ज्यादा बारिश मधेपुरा के मुरलीगंज में हुई है.
क्या मौसम विभाग के अलर्ट
ग्रीन - कोई खतरा नहीं
मौसम साफ रहेगा. तापमान सामान्य रहेगा.
येलो अलर्ट - खतरे के प्रति सचेत रहें
येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है. यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है. इसमें कभी भी मौसम अपना रुख बदल सकता है.
-
धोनी ने बल्ले को चूमकर मांगी थी टीम इंडिया के लिए दुआ, लेकिन...
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/WsikKlN1C2
#INDvNZ #CWC19 #MahendraSinghDhoni #Dhoni #Jadeja #INDvsNZ #indiavsNewzealand #INDvNZL #Jadeja
">धोनी ने बल्ले को चूमकर मांगी थी टीम इंडिया के लिए दुआ, लेकिन...
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 10, 2019
https://t.co/WsikKlN1C2
#INDvNZ #CWC19 #MahendraSinghDhoni #Dhoni #Jadeja #INDvsNZ #indiavsNewzealand #INDvNZL #Jadejaधोनी ने बल्ले को चूमकर मांगी थी टीम इंडिया के लिए दुआ, लेकिन...
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 10, 2019
https://t.co/WsikKlN1C2
#INDvNZ #CWC19 #MahendraSinghDhoni #Dhoni #Jadeja #INDvsNZ #indiavsNewzealand #INDvNZL #Jadeja
ऑरेंज अलर्ट - खतरा, तैयार रहें.
जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है, तो येलो अलर्ट को अपडेट कर, ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है.
रेड अलर्ट - खतरनाक स्थिति.
इस अलर्ट को हैवी अलर्ट भी कहा जाता है. जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है, तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है.