ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव से बेउर के लोगों का हाल-बेहाल, आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं लोग - News of Bihar

बेउर स्थित मित्र मंडल कॉलोनी के स्थानीय लोगों के अनुसार एलएनटी कंपनी द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान रोड को बीचों-बीच तोड़ा गया था. जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया. यही कारण है कि हल्की बारिश में भी सड़कों पर पानी जमा हो जाता है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:39 PM IST

पटना: जिले में जलजमाव से हो रही परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पटना में मंगलवार से ही बारिश रुकी हुई है. लेकिन फिर भी राजधानी पटना स्थित बेउर के सभी इलाके पूरी तरीके से जलमग्न हैं. वहीं जलजमाव के कारण यहां की सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. आलम ये है कि इन सड़कों पर पैदल चलने वालों को भी डर लगता है.

पटना
पटना के एक इलाके में जमा पानी

गौरतलब है कि सड़क पर गड्ढे इतने अधिक हैं कि लोगों को आवागमन में भी डर लगता है. लेकिन लोगों के पास दूसरा कोई चारा भी नहीं है. जान जोखिम में डालकर लोगों को इन्हीं सड़कों से आना-जाना पड़ता है. बेउर स्थित मित्र मंडल कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने बताया कि एलएनटी कंपनी द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा था. तभी रोड को बीचों-बीच तोड़ा गया. जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'शिकायत पर नहीं होती कोई सुनवाई'
स्थानीय रिक्शा चालक राजू ने बताया कि हल्की बारिश में भी इलाका जलमग्न हो जाता है. गड्ढे इतने अधिक हैं कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. कई बार तो लोग पानी में गिर भी गए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कई बार इसकों बनवाने को लेकर शिकायत भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. वहीं स्थानीय छात्रा प्रीति ने बताया कि रोड खराब होने के कारण मुझे रोज परेशानी होती है. कपड़े खराब हो जाते हैं इसलिए मुझे घर से बाहत निकलने में भी परेशानी होती है.

पटना
बेउर स्थित मार्ग का हाल

पटना: जिले में जलजमाव से हो रही परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पटना में मंगलवार से ही बारिश रुकी हुई है. लेकिन फिर भी राजधानी पटना स्थित बेउर के सभी इलाके पूरी तरीके से जलमग्न हैं. वहीं जलजमाव के कारण यहां की सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. आलम ये है कि इन सड़कों पर पैदल चलने वालों को भी डर लगता है.

पटना
पटना के एक इलाके में जमा पानी

गौरतलब है कि सड़क पर गड्ढे इतने अधिक हैं कि लोगों को आवागमन में भी डर लगता है. लेकिन लोगों के पास दूसरा कोई चारा भी नहीं है. जान जोखिम में डालकर लोगों को इन्हीं सड़कों से आना-जाना पड़ता है. बेउर स्थित मित्र मंडल कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने बताया कि एलएनटी कंपनी द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा था. तभी रोड को बीचों-बीच तोड़ा गया. जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'शिकायत पर नहीं होती कोई सुनवाई'
स्थानीय रिक्शा चालक राजू ने बताया कि हल्की बारिश में भी इलाका जलमग्न हो जाता है. गड्ढे इतने अधिक हैं कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. कई बार तो लोग पानी में गिर भी गए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कई बार इसकों बनवाने को लेकर शिकायत भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. वहीं स्थानीय छात्रा प्रीति ने बताया कि रोड खराब होने के कारण मुझे रोज परेशानी होती है. कपड़े खराब हो जाते हैं इसलिए मुझे घर से बाहत निकलने में भी परेशानी होती है.

पटना
बेउर स्थित मार्ग का हाल
Last Updated : Aug 19, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.