पटना(मसौढ़ी): महज एक घंटे की बारिश में मसौढ़ी शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दिया है. शहर के कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. पटना-गया एनएच 83 पर कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है.जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है. बल्कि छोटे-बड़े वाहनों को भी आने-जाने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर पूरे सड़कों पर कीचड़ फैल गया है. जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.
इसे भी पढ़े:सारण: बेला रेल पहिया कारखाना ने सरकार को दिया 10 टन ऑक्सीजन
दरअसल मसौढ़ी में पिछले एक घंटे से मूसलाधार बारिश हुई है. जिससे एक तरफ जहां लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है. वहीं इस बारिश ने मसौढ़ी शहर की सूरत को बिगाड़ कर रख दी है. शहर के कई हिस्सों में जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. जिससे आने-जाने में कई तरह की परेशानी हो रही है. खासकर पैदल चलने वाले लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आवागमन में कई छोटे-बड़े वाहन गड्ढे में गिर जा रहे हैं जिससे परेशानी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़े: दानापुर: बाइक सवार की मौत पर गुस्साई भीड़ ने कार को फूंका