पटना: राजधानी में आफत की बारिश से हर तबका परेशान है. इस बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं खाने के लिए घर में कुछ नहीं है तो कहीं पैसे नहीं है. आलम यह है कि पैसे एटीएम में तो हैं लेकिन उसमें पानी लग जाने से मशीने काम नहीं कर रही और लोग पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं.
एटीएम में घुसा पानी लोगों को हो रही है परेशानी
लगातार हुई बारिश से पटना के लोग परेशान तो थे लेकिन उनके पास खाने को घर में सामाग्री थोड़ी बहुत थी. लेकिन अब पैसे खत्म हो जाने के कारण वो जरुरी सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं. लोग पैसे निकालने एटीएम जा रहे हैं लेकिन वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. राजेंद्र नगर कॉलोनी का हाल यह है कि यहां के एटीएम में भी पानी घुस गया है.
पैसे की किल्लत से जूझ रहे हैं पटनावासी
लोग बिना खाने और पैसे के और भी ज्यादा परेशान होने लगे हैं. ये हाल एक या दो एटीएम का नहीं ब्लकि कई एटीएम का है. चाहे वो मुसल्लहपुर हो या नाला रोड सभी एटीएम का यही हाल है. त्योहार का समय है लेकिन लोगों के घर में अनाज और पूजा के सामानों की कमी है.