ETV Bharat / state

अच्छी पहल: वार्ड पार्षदों ने संभाला मोर्चा, सफाई कर्मियों के साथ मिलकर कर रहे शहर को सैनिटाइज

राजधानी पटना में वार्ड पार्षदों ने शहर की साफ-सफाई का मोर्चा संभाल लिया है. कोरोना संक्रमण के बीच पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

sanitizing in Patna
sanitizing in Patna
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:55 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पटना में संक्रमण विस्फोटक रूप ले चुका है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों की संख्या को नियंत्रण करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से पटना नगर निगम के कर्मी शहर को लगातार सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखकर अब वार्ड पार्षदों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. अपने-अपने वार्डों में सभी वार्ड पार्षद लगातार सफाई कर्मियों के साथ शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

फॉगिंग मशीन करते कर्मचारी
फॉगिंग मशीन करते कर्मचारी

शहर को सैनिटाइज कर रहे पटना नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी खुद अपने सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर उतर कर शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से संक्रमण अपना पांव पसार रहा है. उसको रोकने के लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. आज के समय में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है. उसको रोकने में लगे हुए हैं. आम लोगों से में भी अपील करता हूं कि लोगों की मदद करें. उन्होंने कहा कि यदि हम अपने कर्मियों के साथ काम कर रहे हैं. तो इनका मनोबल और ऊंचा हो रहा है. हम चाहते हैं कि इस दौर में सभी का मनोबल ऊंचा रहे.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में निगम प्रशासन की लापरवाही, बिना सुरक्षा के सफाईकर्मी कर रहे काम

वार्ड पार्षद की मौत पर जताया दुख
कोरोना संक्रमण की चपेट में आम हो या खास सभी लोग आ रहे हैं. इस दौरान कल देर शाम वार्ड नंबर 20 की वार्ड पार्षद सीमा सिंह भी चपेट में आ गई और उनका निधन हो गया. इसको लेकर नगर निगम में दहशत का माहौल है. वार्ड पार्षदों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी. उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता.

बता दें कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 16 हजार से ऊपर हो चुकी है. कई लोगों की मौत भी हो गई है. ऐसे में लोग डरे और सहमे हैं. इन सबके बीच पटना नगर निगम के सफाई कर्मी शहर को सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने के साथ ही शहर को सेनेटाइज करने में लगे हुए हैं. अपने कर्मियों को हौसला अफजाई को लेकर अब वार्ड पार्षद भी सड़क पर उतर कर शहर को सेनेटाइज करने में लगे हुए हैं. ताकि संक्रमण के चयन को तोड़ा जा सके.

पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पटना में संक्रमण विस्फोटक रूप ले चुका है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों की संख्या को नियंत्रण करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से पटना नगर निगम के कर्मी शहर को लगातार सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखकर अब वार्ड पार्षदों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. अपने-अपने वार्डों में सभी वार्ड पार्षद लगातार सफाई कर्मियों के साथ शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

फॉगिंग मशीन करते कर्मचारी
फॉगिंग मशीन करते कर्मचारी

शहर को सैनिटाइज कर रहे पटना नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी खुद अपने सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर उतर कर शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से संक्रमण अपना पांव पसार रहा है. उसको रोकने के लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. आज के समय में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है. उसको रोकने में लगे हुए हैं. आम लोगों से में भी अपील करता हूं कि लोगों की मदद करें. उन्होंने कहा कि यदि हम अपने कर्मियों के साथ काम कर रहे हैं. तो इनका मनोबल और ऊंचा हो रहा है. हम चाहते हैं कि इस दौर में सभी का मनोबल ऊंचा रहे.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में निगम प्रशासन की लापरवाही, बिना सुरक्षा के सफाईकर्मी कर रहे काम

वार्ड पार्षद की मौत पर जताया दुख
कोरोना संक्रमण की चपेट में आम हो या खास सभी लोग आ रहे हैं. इस दौरान कल देर शाम वार्ड नंबर 20 की वार्ड पार्षद सीमा सिंह भी चपेट में आ गई और उनका निधन हो गया. इसको लेकर नगर निगम में दहशत का माहौल है. वार्ड पार्षदों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी. उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता.

बता दें कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 16 हजार से ऊपर हो चुकी है. कई लोगों की मौत भी हो गई है. ऐसे में लोग डरे और सहमे हैं. इन सबके बीच पटना नगर निगम के सफाई कर्मी शहर को सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने के साथ ही शहर को सेनेटाइज करने में लगे हुए हैं. अपने कर्मियों को हौसला अफजाई को लेकर अब वार्ड पार्षद भी सड़क पर उतर कर शहर को सेनेटाइज करने में लगे हुए हैं. ताकि संक्रमण के चयन को तोड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.