पटनाः सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी मेयर पुत्र पर लगे गंभीर आरोप के बचाव में उतरे आए हैं. उन्होंने कहा कि उप नगर आयुक्त के जरिए मेयर पुत्र पर जो भी आरोप लगा है, वह बेबुनियाद है. उप नगर आयुक्त नगर निगम में बैठकर राजनीति करते हैं.
'मेयर पुत्र कोई रुकावट नहीं डालते हैं'
दरअसल, नगर निगम की मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार पर उप नगर आयुक्त ने मंगलवार को गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मेयर पुत्र नगर निगम में अपनी मनमानी करते हैं. मेयर पुत्र पर लगे आरोप के बाद बचाव पक्ष में उतरे पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि शहर के विकास के लिए कोई भी वार्ड पार्षद या मेयर पुत्र कोई रुकावट नहीं डालते हैं. बल्कि वह पटना नगर निगम का सहयोग करते हैं.
'ऐसे में नहीं हो पाएगा शहर का विकास'
इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि पटना नगर निगम में जितने भी पदाधिकारी और कर्मचारियों का सेटअप है, अगर पटना नगर निगम का कोई भी सदस्य इन पदाधिकारियों के भरोसे रह जाए तो शहर का विकास नहीं हो पाएगा. पटना नगर निगम में जो भी पदाधिकारी आ रहे हैं वह सिर्फ समय बिताने के लिए आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बजट सत्र: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन
बेबुनियाद है मेयर पुत्र पर लगाया गया आरोप
चंद्रवंशी ने कहा कि मेयर पुत्र पर उप नगर आयुक्त नुरूल हक शिवानी ने जिस तरह से आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है. उनमें कोई तथ्य नहीं है. मेयर पुत्र काम के प्रति ज्यादा सचेत रहते हैं. उप नगर आयुक्त पटना नगर निगम में कोई भी काम नहीं करते हैं, बल्कि अपने टेबल पर शहर के विकास के लिए जो भी फाइल बनती है उसे दबाए रखते हैं. जब पार्षद या मेयर पुत्र उनको काम को लेकर बात करते हैं, तो वह इस तरह के आरोप लगाते हैं.
उप नगर आयुक्त पर ही लगा आरोप
बता दें कि कल उप नगर आयुक्त नूरुल हक शिवानी ने मेयर पुत्र पर पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनके साथ मेयर पुत्र मनमानी करते हैं. उप नगर आयुक्त के इस आरोप के बाद अब वार्ड पार्षद सशक्त स्थाई समिति के सदस्य ने उप नगर आयुक्त पर ही आरोप लगाया है कि वह काम नहीं करते हैं, बल्कि नगर निगम में बैठकर राजनीति करते हैं. काम के लिए उन पर दबाव बनाया जाता है तब वह इस तरह के आरोप लगाते हैं.