पटना. बिहार में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में चार सीटों के लिए मतदान खत्म हो चुका है. कुल 53.06% वोटिंग हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ.
6 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत
- औरंगाबाद - 49.85%
- गया - 56%
- नवादा - 52.50%
- जमुई - 54%
- कुल- 53.06%
बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान के दौरान 70.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन क्षेत्रों से कुल 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं 'हम' प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, भाजपा के सुशील कुमार सिंह, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान, भूदेव चौधरी, विभा देवी जैसे दिग्गज शामिल हैं.
पहले चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई थी. गौरतलब है कि बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है. यहां महागठबंधन और एनडीए में सीधा मुकाबला माना जा रहा है.