पटनाः विकासशील इंसान पार्टी ने मंगलवार को अपने हिस्से के 11 विधानसभा सीट में से बाकी बचे 6 में से 3 सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया. पार्टी कार्यालय में प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने सुगौली से बीजेपी के वर्तमान विधायक रामचंद्र सहनी को पार्टी में शामिल करा सुगौली सीट का सिंबल दिया. जेडीयू से शामिल हुए वीरेंद्र ओझा को बनियापुर विधानसभा सीट का टिकट मिला.
'निषाद समुदाय को दी जा रही प्राथमिकता'
वीआईपी के प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने बताया कि मंगलवार को 3 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इसमें गोरा बोराम से स्वर्णा सिंह, सुगौली से रामचंद्र सहनी और बनियापुर विधानसभा सीट से वीरेंद्र ओझा को पार्टी का सिंबल दिया गया है. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी को निषाद समुदाय के लोगों ने मिलकर बनाया इसलिए वह टिकट बांटने में समाज को प्राथमिकता दे रहे हैं.
'सभी समाज के लोगों को टिकट देने का प्रयास'
छोटे सहनी ने कहा कि वीआईपी राजनीतिक पार्टी है, उन्हें सभी समाज को लेकर चलना है इसलिए सभी को टिकट देने का प्रयास किया जा रहा है.
"पार्टी का लक्ष्य शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों को आगे लेकर चलने का है. इस चुनाव में पार्टी को मजबूती से स्थापित करना है इसलिए समीकरण के अनुसार मजबूत नेताओं को टिकट दे रहे हैं."
-छोटे सहनी
बीजेपी के नेता रामचंद्र सहनी को पार्टी से टिकट नहीं मिला तो उन्हें वीआईपी टिकट दे रही है इस पर छोटे सहनी ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. पार्टी सभी समीकरण को देखते हुए लोगों को टिकट दे रही है. बोलने वाले लोग कुछ भी बोलते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी सभी समाज के लोगों को लेकर आगे बढ़ने का काम करेगी.